Advertisement

IIT रुड़की से पढ़े हैं यूपी के नए DGP सुलखान सिंह, सख्‍त अफसर हैं

उत्‍तर प्रदेश के नए डीजीपी सुलखान सिंह को UP के सबसे अधिक ईमानदार अफसरों में गिना जाता है. जानिए उनके बारे में...

सुलखान सिंह सुलखान सिंह

उत्‍तर प्रदेश के नए डीजीपी सुलखान सिंह को UP के सबसे अधिक ईमानदार अफसरों में गिना जाता है. वरिष्‍ठ पुलिस अफसर सुलखान सिंह यूपी कैडर 1980 बैच के आईपीएस अफसर हैं. उन्‍हें काफी सख्‍त भी माना जाता है. यूपी के डीजीपी बनने से पहले वे डीजी ट्रेनिंग के पद पर तैनात थे.

कहां के रहने वाले हैं
सुलखान यूपी के ही बांदा के रहने वाले हैं. उनका जन्‍म 8 सितंबर 1957 को हुआ था.

Advertisement

सुलखान सिंह बने यूपी के नए DGP, जावीद अहमद पीएसी में शिफ्ट

कितने पढ़े-लिखे हैं
सुलखान की शुरुआती शिक्षा बजरंग इंटर कॉलेज में हुई है. उन्‍होंने आईआईटी रुड़की से सिविल इंजीनियरिंग की है. सुलखान ने लॉ भी किया है.

ऐसी है छवि
सुलखान अपनी सख्ती के लिए मशहूर हैं. आगरा में अपने कार्यकाल के दौरान उनकी ये छवि बनी थी, जिसे आज भी लोग याद करते हैं.

क्‍यों डीजीपी चुने गए
विशेषज्ञों का मानना है कि योगी सरकार उत्‍तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सुलखान की ही तरह किसी ईमानदार और तेज-तर्रार अफसर की तलाश में थी. इसीलिए उनका चुनाव किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement