Advertisement

नोएडा: BJP नेता की हत्या के फरार आरोपियों पर 50 हजार का इनाम घोषित

16 नवंबर को ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना इलाके में शिव कुमार की फॉर्च्यूनर कार पर अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी. गोलीबारी में शिव कुमार के साथ कार में सवार उनके गनर और ड्राइवर की भी मौत हो गई थी.

गिरफ्तार मुख्य साजिशकर्ता अरुण यादव, शूटर नरेश और धर्मदत्त शर्मा गिरफ्तार मुख्य साजिशकर्ता अरुण यादव, शूटर नरेश और धर्मदत्त शर्मा
अरविंद ओझा/आशुतोष कुमार मौर्य
  • नोएडा,
  • 15 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST

दिल्ली से सटे नोएडा में एक BJP नेता की हत्या के फरार चल रहे आरोपियों पर इनाम की घोषणा की गई है. मेरठ जोन के IG ने फरार आरोपियों पर घोषित इनाम की राशि में इजाफे की घोषणा की. BJP नेता शिव कुमार की हत्या का पर्दाफाश करते हुए STF पहले ही मुख्य साजिशकर्ता अरुण यादव सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

Advertisement

अरुण यादव के अलावा शूटर नरेश व अरूण का गनर धर्मदत्त शर्मा शामिल है. वहीं फरार आरोपियों में कुख्यात सुंदर भाटी का भाई सहदेव, भतीजा अनिल भाटी, शूटर अमर व प्रदीप और शेरू शामिल हैं. जिनकी तलाश में पुलिस के अलावा एसटीएफ की टीम लगी हुई है. अरुण यादव ने अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए यह साजिश रची थी.

अरुण ने इसके लिए अनिल भाटी को 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी. सुंदर भाटी के भतीजे अनिल भाटी ने हत्या के लिए 3 शार्प शूटर लगाए थे, जिसमें नरेश तेवतिया मुख्य शार्प शूटर था. इससे पहले फरार आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

इस तरह की गई थी शिवकुमार की हत्या

बताते चलें कि 16 नवंबर को ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना इलाके में शिव कुमार की फॉर्च्यूनर कार पर अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी. गोलीबारी में शिव कुमार के साथ कार में सवार उनके गनर और ड्राइवर की भी मौत हो गई थी.

Advertisement

गोली लगने से ड्राइवर का नियंत्रण कार से हट गया था और उनकी फॉर्च्यूनर कार पहले एक मारुति 800 कार से टकराई और सड़क किनारे खड़ी एक बच्ची को भी तेज टक्कर मारी. बच्ची की भी गंभीर रूप से घायल होने से मौत हो गई थी.

इस दौरान पीछे से बदमाश लगातार गोली चलाते रहे. चश्मदीदों के मुताबिक कार रुकने के साथ ही एक और बाइक आ गई. सभी बदमाशों के पास पिस्टल थी. सबने चारों तरफ से बीजेपी नेता की कार पर कई राउंड गोली चलाई.

बदमाशों ने शिव कुमार की मौत की तस्दीक करने के लिए गाड़ी के दरवाजे खोले. पीछे से शीशा तोड़ा और सभी को करीब से कई गोली मारी. इसके बाद भीड़ को दूर करने के लिए बदमाशों ने हवा में गोली चलाई और वहां से फरार हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement