Advertisement

नोएडाः लापता छात्र की लाश बरामद, पुलिस ने नहीं लिखी थी FIR

लापता छात्र आकाश के घरवाले लगातार पुलिस थाने के चक्कर लगाते रहे. लेकिन पुलिस ने उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की. पर जैसे ही आकाश का शव मिला तो पुलिस हरकत में आ गई.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर
  • नोएडा,
  • 13 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में दो दिन से लापता एक छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई. इस मामले में थाना पुलिस की सबसे बड़ी लापरवाही सामने आई है. पुलिस ने परिजनों के कई बार शिकायत करने पर भी इस मामले में शिकायत दर्ज नहीं की थी.

मामला नोएडा के थाना फेज 3 का है. जहां सेक्टर 63 की चोटपुर कॉलोनी से 2 दिन पूर्व 18 वर्षीय छात्र आकाश कुमार अचानक लापता हो गया था. तभी परिजन उसकी तलाश कर रहे थे.

Advertisement

परिजनों का आरोप है कि वे लगातार दो दिन तक पुलिस थाने का चक्कर लगाते रहे लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया. लेकिन सोमवार को लापता छात्र आकाश की लाश ग्रेटर नोएडा के बिसरख इलाके में मिलने से सनसनी फैल गई.

जैसे ही पुलिस को आकाश की लाश मिलने की सूचना मिली तो आनन-फानन में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और घटना की जांच करने की बात कहने लगी.

अब पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक छात्र के परिवार वाले पुलिस की लापरवाही से खासे निराश हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement