Advertisement

नोएडा में अस्पतालों के चक्कर लगाती रही गर्भवती, नहीं किया एडमिट, एंबुलेंस में मौत

नोएडा में एक गर्भवती महिला ने एंबुलेंस में महज इसलिए दम तोड़ दिया क्योंकि उसे अस्पतालों ने एडमिट करने से मना कर दिया. समय से इलाज न होने के चलते महिला की मौत हो गई. समाजवादी पार्टी ने महिला की मौत पर पूरे स्वास्थ्य सिस्टम को ध्वस्त बताया है.

एंबुलेंस में ही हुई गर्भवती महिला की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर) एंबुलेंस में ही हुई गर्भवती महिला की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 07 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

  • इलाज के लिए भटकती रही गर्भवती महिला
  • समय से नहीं मिला इलाज, एंबुलेंस में मौत
उत्तर प्रदेश के नोएडा में 8 महीने की एक गर्भवती महिला की समय से इलाज न मिल पाने की वजह से मौत हो गई. महिला के परिजन उसे लेकर कई अस्पतालों में पहुंचे लेकिन अस्पतालों ने एडमिट करने से मना कर दिया. महिला की गर्भ में पल रहे बच्चे समेत मौत हो गई. समाजवादी पार्टी ने नेता अनुराग भदौरिया ने यूपी सरकार के स्वास्थ्य तंत्र को ध्वस्त बताया है.

उन्होंने कहा, 'नोएडा में गर्भवती महिला दर-दर भटकती रही और अस्पताल में जगह नहीं मिली. पूरा का पूरा स्वास्थ्य सिस्टम ध्वस्त है. इस महिला के मौत की जिम्मेदारी कौन लेगा. सरकार की जिम्मेदारी तय करें और नोएडा प्रशासन पर कार्रवाई करें. सिर्फ दिखावे और कागज की कार्रवाई हो रही है और बड़ी-बड़ी बातें की जा रही हैं लेकिन सरकार अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती.'

Advertisement

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने भी योगी सरकार की आलोचना की है. उन्होंने भी नोएडा में हुई घटना पर दोषी अस्पतालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

गर्भवती महिला को ले जा रही एंबुलेंस को शेरों ने घेरा, गाड़ी में हुई डिलीवरी

वहीं कांग्रेस पार्टी की विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा ने कहा कि जिस तरीके से वह गर्भवती महिला गौतम बुद्ध नगर के 8 अस्पतालों में गई, यह साफ दर्शाता है कि किस तरीके से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. मेरा सरकार से सीधा सवाल है कि और कितनी आहुतियां सरकार लेगी, तब वह जागेगी.

क्या है पूरा मामला?

नोएडा में गर्भवती महिला ने इलाज के अभाव में एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया. कई घंटों तक गर्भवती महिला को एंबुलेंस एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल लेकर दौड़ती रही लेकिन नोएडा के बड़े सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों ने महिला को एडमिट करने से इनकार कर दिया.

Advertisement

महिला गाजियाबाद की रहने वाली थी. महिला को सांस लेने की दिक्कत थी. जब परेशानी हुई तो पहले ईएसआई अस्पताल ले गए. अस्पताल ने जिला अस्पताल में रेफर किया. जिला अस्पताल ने शारदा हॉस्पिटल भेजा. वहां से जीम्स भेजा गया, जिम्स ने बेड खाली न होने की बात कही. महिला को फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया. वहां भी लोगों ने मना कर दिया. फिर महिला को मैक्स अस्पताल ले जाया गया. देर हो जाने की वजह से महिला की एंबुलेंस में ही मौत हो गई.

आधी रात को अस्पतालों के चक्कर लगाती रही प्रेग्नेंट महिला, ऑटो में मौत

गौरतलब है कि महिला का रुटीन इलाज नोएडा के शिवालिक अस्पताल में चल रहा था. इस अस्पताल ने इलाज करने से मना कर दिया था. महिला को कोरोना के डर के चलते अस्पतालों ने मना कर दिया. जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement