Advertisement

यूपी: पुलिस लाइन में बंद कमरे से मिले सैकड़ों नरकंकाल

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के गढ़ से एक सनसनीखेज खबर है. उन्नाव इस बार किसी नेता के बयान को लेकर नहीं बल्कि‍ बोरियों में भरे उन सैकड़ों नर-कंकाल को लेकर चर्चा है, जो कानून के रखवालों के किले यानी पुलिस लाइन से बरामद किए गए हैं. यहां एक बंद कमरे से बरामद इन कंकाल से जहां इलाके के लोगों में खौफ है, वहीं प्रशासन भी कुछ स्पष्ट करने में असफल है.

पुलिस लाइन में बरामद नर-कंकाल पुलिस लाइन में बरामद नर-कंकाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के गढ़ से एक सनसनीखेज खबर है. उन्नाव इस बार किसी नेता के बयान को लेकर नहीं बल्कि‍ बोरियों में भरे उन सैकड़ों नर-कंकाल को लेकर चर्चा है, जो कानून के रखवालों के किले यानी पुलिस लाइन से बरामद किए गए हैं. यहां एक बंद कमरे से बरामद इन कंकाल से जहां इलाके के लोगों में खौफ है, वहीं प्रशासन भी कुछ स्पष्ट करने में असफल है.

Advertisement

हालांकि, प्रशासनिक अधि‍कारियों का कहना है कि यह कंकाल उन लाशों के हैं, जिन्हें जांच के लिए लाया गया था और फिर ये कमरे में ही रह गए. पुलिस के मुताबिक, बंद कमरा असल में पुलिस अस्पताल का स्टोर रूम था, जो बरसों से बंद पड़ा था.

एक पुलिस अधि‍कारी ने कहा, 'जांच के बाद लाशों को दफनाने की व्यवस्था है, लेकिन जिस तरह कंकाल बरामद हुए हैं यह चौंकाने वाला है.' अधि‍कारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है कि आखि‍र जांच के बाद भी लाशों को क्यों नहीं दफनाया गया.

गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही उन्नाव में गंगा नदी में 100 से अधि‍क शव तैरते पाए गए थे. केंद्र सरकार ने तैरती लाशों के संदर्भ में जांच के आदेश दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement