Advertisement

यूपी की जनता ने अखिलेश-राहुल के साथ को नकारा: जगदंबिका पाल

कांग्रेस नेता जगदंबिका पाल ने कहा है कि यूपी की जनता ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी के नारे ' यूपी को ये साथ पसंद है' को इस चुनाव में फेल कर दिया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव यूपी के जिस विकास की बात करते हैं, अब उसकी पोल खुल गई है.

कांग्रेस नेता जगदंबिका पाल कांग्रेस नेता जगदंबिका पाल
हिमांशु मिश्रा
  • सिद्धार्थ नगर ,
  • 27 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

कांग्रेस नेता जगदंबिका पाल ने कहा है कि यूपी की जनता ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी के नारे ' यूपी को ये साथ पसंद है' को इस चुनाव में फेल कर दिया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव यूपी के जिस विकास की बात करते हैं, अब उसकी पोल खुल गई है.

आजतक से बात करते हुए कांग्रेस के सांसद पाल ने कहा, 'अखिलेश यादव झूठ बोल रहे है कि यहां पर 24 घंटे बिजली दी जा रही है. पिछले एक महीने से ही 20 घंटे बिजली दी जा रही है, जबकि इस पहले 4 साल 11 महीने तक 4 से 5 घंटे तक ही बिजली दी जाती थी.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'आप बस्ती से डुमरियागंज तक सड़क से आए हैं, तो आपको पता चल गया हो गया कि राज्य की पीडब्ल्यूडी की सड़कों क्या हाल है. अगर इस पर थोड़ी दूर चल लें तो कमर टूट जाने का एहसास हुआ होगा. जब बीजेपी की सरकार बनेगी तो सड़क कैसी होती है यह जनता को पता चलेगा.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने ही नारा दिया था कि 27 साल, यूपी बेहाल है और उन्होंने अपनी खाट यात्रा देवरिया से निकाली थी, लेकिन लखनऊ जाते-जाते जब वह फेल हो गई तो उन्होंने अखिलेश के साथ गठबंधन कर लिया.

उन्होंने कहा कि गठबंधन के लोग कहते थे कि 300 से ज़्यादा सीटें जीतेंगे, लेकिन लगता है कि कही गठबंधन अब तीसरे नंबर पर रह जाएगा.

जगदंबिका पाल ने कहा कि योगी आदित्य नाथ जी ने कुछ भी ग़लत नहीं कहा है. उनके कहने का अर्थ यह है की अखिलेश सरकार ने जितने पैसे क़ब्रिस्तान की दीवार बनाने के लिए दिए है, उतने पैसे शमशान के लिए नहीं दिए हैं.

 

Advertisement

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने दूसरी पार्टी से आए जीतने वाले नेताओं को टिकट दिए हैं. कांग्रेस से आईं रीता बहुगुणा जोशी और बीएसपी से आए स्वामी प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को टिकट दिया है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी में उन नेताओ के बेटों को टिकट दिया गया जो लंबे समय से पार्टी में काम कर रहे थे. पिछली बार मेरे बेटे ने चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार मेरे बेटे को टिकट नहीं मिला है. फिर भी मैं नाराज़ नहीं हूं, पार्टी के लिए काम कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने जो पांच साल में कीचड़ फैलाया है, उस पर बीजेपी का कमल खिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement