Advertisement

UP: पीलीभीत में पत्रकार को बाइक से बांधकर घसीटा

उत्तर प्रदेश में पत्रकारों पर हमले का एक नया मामला सामने आया है. पीलीभीत में भी एक निजी चैनल के पत्रकार हैदर पर दबंगो ने जानलेवा हमला कर बुरी तरह मारपीट की.

बुरी तरह की पत्रकार हैदर की पिटाई बुरी तरह की पत्रकार हैदर की पिटाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2015,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

उत्तर प्रदेश में पत्रकारों पर हमले का एक नया मामला सामने आया है. पीलीभीत में भी एक निजी चैनल के पत्रकार हैदर पर दबंगो ने जानलेवा हमला कर बुरी तरह मारपीट की.

पत्रकार को हमलावरों ने बाइक से बांधकर काफी दूर तक घसीटा और फिर बुरी तरह मारपीट की. गम्भीर हालत में पत्रकार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

Advertisement

पीलीभीत के पूरनपुर खाने की पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि दबंगों ने गलत सूचना देकर पत्रकार हैदर को बुलाया था. सूत्रों के मुताबिक , हैदर ने कुछ दिन पहले आरोपी आनंद की कोई न्यूज बनाई थी, जिसके बाद से आनंद हैदर से रंजिश मान रहा था और उसने इस घटना को अंजाम दिया.

फिलहाल पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement