Advertisement

ग्रेटर नोएडाः अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

यूपी के विधानसभा चुनावों से ठीक पहले ग्रेटर नोएडा की कासना पुलिस ने अवैध हथियारों की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस को शक था कि फैक्ट्री में बनने वाले अवैध हथियारों का इस्तेमाल विधानसभा चुनावों में किया जा सकता था.

पुलिस अवैध हथियारों के बारे में दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस अवैध हथियारों के बारे में दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर/पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

यूपी के विधानसभा चुनावों से ठीक पहले ग्रेटर नोएडा की कासना पुलिस ने अवैध हथियारों की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस को शक था कि फैक्ट्री में बनने वाले अवैध हथियारों का इस्तेमाल विधानसभा चुनावों में किया जा सकता था.

नोएडा पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के सिग्मा सेक्टर में गुप्त सूचना के आधार पर दबिश दी. मौके पर अवैध हथियार बनते देख पुलिस हैरान रह गई. पुलिस ने फौरन सारा सामान जब्त कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने आधा दर्ज़न बने हुए तमंचे जबकि कुछ अधबने तमंचे, तमंचों के उपकरण साथ ही तमंचा बनाने का सामान, खांचा मशीन, भट्टी, खोके और कारतूस भी बरामद किए.

Advertisement

पुलिस ने दबिश के दौरान मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार ये लोग 2000 रुपये में एक तमंचा बेचा करते थे और लोगों को सप्लाई भी किया करते थे. फ़िलहाल पुलिस इस गिरोह से जुड़े बाकि लोगों के बारे में पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है.

विधानसभा चुनावों से पहले हथियारों की अवैध फैक्ट्री पकड़ने से पुलिस ने राहत की सांस तो ज़रूर ली है लेकिन इससे पहले ग्रेटर नोएडा के बिसरख में भी अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा जा चुका है. सवाल ये उठता है की आखिर ग्रेटर नोएडा में हथियारों का गोरखधंधा कैसे चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement