Advertisement

एटा हादसे के बाद भी नहीं सुधरे स्कूल, बच्चों की जान से हो रहा है खिलवाड़

यूपी के एटा में हुई दर्दनाक स्कूल बस दुर्घटना के बावजूद राज्य के स्कूल सबक नहीं ले रहे हैं. इसका एक ताजा उदाहरण स्कूल बसों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए गए सघन चेकिंग अभियान में देखने को मिला. कई स्कूली बसें ओवरलोड मिलीं तो कई मानकों को तोड़ते हुए कानून को ठेंगा दिखा रही थीं.

स्कूली बसों का किया गया चालान स्कूली बसों का किया गया चालान
अनुज मिश्रा
  • नोएडा,
  • 21 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST

यूपी के एटा में हुई दर्दनाक स्कूल बस दुर्घटना के बावजूद राज्य के स्कूल सबक नहीं ले रहे हैं. इसका एक ताजा उदाहरण स्कूल बसों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए गए सघन चेकिंग अभियान में देखने को मिला. कई स्कूली बसें ओवरलोड मिलीं तो कई मानकों को तोड़ते हुए कानून को ठेंगा दिखा रही थीं.

दादरी, जेवर, कासना और सूरजपुर पुलिस ने एटा हादसे के बाद जिले में चल रही स्कूली बसों की पड़ताल को लेकर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने बिल्डर्स एरिया में स्कूल की दर्जनों बसों को चेक किया. सात स्कूल के वाहनों का चालान किया गया. सभी शहर के नामी-गिरामी स्कूलों के वाहन हैं.

Advertisement

बहुत सी बसों में बच्चों को बेतरतीब तरीकों से ठूंसा गया था, तो कई बसें आरटीओ नियमों का खुलेआम उल्लंघन करती मिलीं. एसएचओ अनुज चौधरी ने बताया, ग्रेटर नोएडा के छात्रों को ले जा रही एक नामी स्कूल की बस को गलत साइड जाते हुए पकड़ा गया. कार्रवाई के तौर पर ड्राईवर का लाइसेंस जब्त कर लिया गया.

एसएचओ ने कहा बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले स्कूली बस चालकों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. दादरी एसएचओ संजय त्यागी ने चेकिंग के दौरान कुल 5 स्कूली वाहनों का चालान किया. अधिकतर बसों में फर्स्टएड बॉक्स नदारद मिला. वहीं जेवर पुलिस ने 3 स्कूली वाहनों का चालान किया. जेवर के एसएचओ अजय शर्मा ने बताया कि दो वाहनों में ओवरलोडिंग पाई गई तो एक ड्राईवर के पास लाइसेंस नहीं था. लिहाजा सभी वाहनों का चालान किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement