Advertisement

UP: प्रताड़ना से तंग सिपाही ने की खुदखुशी

यूपी के फतेहपुर में एक सिपाही ने अपने ही विभाग के अधिकारी के प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली. मृतक सिपाही सूर्य प्रताप सिंह कल्यानपुर थाने में तैनात था. एसपी ने इस मामले के जांच के आदेश दिए हैं.

मृतक सिपाही सूर्य प्रताप सिंह कल्यानपुर थाने में तैनात था मृतक सिपाही सूर्य प्रताप सिंह कल्यानपुर थाने में तैनात था
अनूप श्रीवास्तव
  • फतेहपुर,
  • 23 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

यूपी के फतेहपुर में एक सिपाही ने अपने ही विभाग के अधिकारी के प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली. मृतक सिपाही सूर्य प्रताप सिंह कल्यानपुर थाने में तैनात था. एसपी ने इस मामले के जांच के आदेश दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक, मृतक सिपाही के परिजनों ने थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया की वह अवैध वसूली के लिए दबाव बनाते थे. उनकी प्रताड़ना के चलते वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गए थे.

अपर पुलिस अधीक्षक राज कमल यादव ने बताया कि मृतक सिपाही सूर्य प्रताप सिंह का कार्य-व्यवहार अच्छा था. थाने में संदिग्ध परिस्थित में उनका शव फांसी के फंदे में लटका मिला. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपों की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement