Advertisement

यूपीः पुलिस के सिपाही ने खुद को गोली मारी

उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में ड्यूटी पर तैनात पुलिस के एक सिपाही ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. हालांकि अभी तक आत्महत्या की वजह पता नहीं चल पाई है.

सिपाही ने खुद को गोली क्यों मारी इस बात का पता नहीं चल सका सिपाही ने खुद को गोली क्यों मारी इस बात का पता नहीं चल सका
परवेज़ सागर
  • सहारनपुर,
  • 04 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में ड्यूटी पर तैनात पुलिस के एक सिपाही ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. हालांकि अभी तक आत्महत्या की वजह पता नहीं चल पाई है.

सहारनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक नगर महेन्द्र यादव ने बताया कि मूलरूप से हापुड के खेडामूल का निवासी 58 वर्षीय सिपाही जयवीर शहर में ही तैनात था. बीती रात अचानक उसने अपने कमरे में खुद को गोली मार ली. अन्य पुलिसकर्मी जब मौके पर पहुंचे तो वहां जयवीर खून से लथपथ हालत में पडा था.

एएसपी के मुताबिक जयवीर को जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यादव ने बताया कि मृतक के परिजन सहारनपुर पहुंच गये हैं. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement