Advertisement

UP: पुलिस एनकाउंटर में इनामी बदमाश ढेर, नोएडा STF को भी मिली बड़ी कामयाबी

यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एनकाउंटर में एक इनामी बदमाश को ढेर कर दिया. यूपी पुलिस ने मृतक बदमाश पर 15 हजार रुपये का इनाम रखा था. वहीं नोएडा एसटीएफ ने भी रविवार को जेवर कांड के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

नोएडा STF के हत्थे चढ़ा जेवर कांड का आरोपी अनिल बावरिया नोएडा STF के हत्थे चढ़ा जेवर कांड का आरोपी अनिल बावरिया
शिवेंद्र श्रीवास्तव/अरविंद ओझा
  • लखनऊ/नोएडा,
  • 27 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एनकाउंटर में एक इनामी बदमाश को ढेर कर दिया. यूपी पुलिस ने मृतक बदमाश पर 15 हजार रुपये का इनाम रखा था. वहीं नोएडा एसटीएफ ने भी रविवार को जेवर कांड के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा इलाका

रविवार को राजधानी का सरोजनी नगर इलाका अचानक गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. दरअसल यह गोलियां वांटेड बदमाश उदयराज और पुलिस के बीच चल रहीं थीं. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को उदयराज के इलाके में होने की सूचना मिली थी.

Advertisement

उदयराज ने पुलिस पर की फायरिंग

पुलिस फौरन हरकत में आई और उदयराज को पकड़ने के लिए निकल गई. पुलिस को देख उदयराज ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं. गोलीबारी में उदयराज को गोली लग गई और उसकी मौत हो गई.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया

पुलिस ने उदयराज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. जांच टीम के अधिकारी ने बताया कि पारा इलाके में डकैती के दौरान उदय ने एक मासूम से रेप भी किया था. इसी सिलसिले में काफी वक्त से पुलिस को उदय की तलाश थी.

जेवर कांड में यूपी STF को मिली बड़ी कामयाबी

वहीं रविवार को जेवर कांड में शामिल कुख्यात अपराधी अनिल बावरिया भी नोएडा एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने अनिल पर 12 हजार रुपये का इनाम रखा था. अनिल पर डकैती, हत्या, हत्या की कोशिश, लूटपाट जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं. अनिल ने यूपी के साथ-साथ राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी तमाम अपराधों को अंजाम दिया है. अनिल के पास से इनोवा कार, तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement