Advertisement

गाजियाबाद: पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, एक धरा गया, साथी फरार

एसएसपी गाजियाबाद वैभव का दावा है कि पकड़ा गया बदमाश दिलशाद एक लुटेरा है, इसके नाम कई लूट के मामले दर्ज हैं. मुठभेड़ में घायल पुलिस कर्मी को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
अरविंद ओझा/पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:13 AM IST

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ समय से पुलिस बदमाशों के लिए काल बन गई है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रविवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. बदमाश यहां लूट की घटना को अंजाम देकर भागने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. इस मुठभेड़ में दिलशाद नामक बदमाश को गोली लगी. ये मुठभेड़ गाजियाबाद के थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र में हुई.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

रविवार शाम जब गाजियाबाद के लोनी-ट्रोनिका सिटी में बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. यहां बदमाश लूट को अंजाम देकर भाग रहे थे, इसी दौरान उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की. इस फायरिंग में एक पुलिसकर्मी घायल भी हुआ है. मुठभेड़ में जहां दिलशाद घायल हुआ. वहीं एक बदमाश भागने में कामयाब भी रहा.

घायल दिलशाद को अभी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ के बाद पुलिस के आला-अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं. फरार बदमाश को पकड़ने की कोशिश अभी भी जारी है.

एसएसपी गाजियाबाद वैभव का दावा है कि पकड़ा गया बदमाश दिलशाद एक लुटेरा है, इसके नाम कई लूट के मामले दर्ज हैं. मुठभेड़ में घायल पुलिस कर्मी को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement