Advertisement

जेवर कांड: दबाव में पुलिस, आधी-अधूरी तैयारी ने खोली पोल!

दिल्ली से तकरीबन 100 किलोमीटर दूर दिल्ली से आगरा को जोड़ने वाले ताज एक्सप्रेस-वे पर, सनसनीखेज लूट मर्डर और रेप कांड ने योगी सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

दिल्ली से तकरीबन 100 किलोमीटर दूर दिल्ली से आगरा को जोड़ने वाले ताज एक्सप्रेस-वे पर, सनसनीखेज लूट मर्डर और रेप कांड ने योगी सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है.

आरोप है की एक परिवार को बंधक बना कर पहले बदमाश लूट करते हैं फिर महिलाओं की अस्मत लूटते हैं और रेप का विरोध करने पर एक शख्स को गोली मार कर फरार हो जाते हैं.

Advertisement

48 घंटे बाद तक पुलिस इस दिल-दहलाने वाले कांड के बदमाशों की पहचान भी नहीं कर पाई थी कि नोएडा के एसएसपी लव कुमार ने एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई. लोगों को लगा की पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले को सुलझाने का दावा करेगी लेकिन ऐसे संवेदनशील मामले पर यूपी पुलिस ने पीड़ित महिलाओं का मेडिकल जांच करने वाले डॉक्टर के साथ मीडिया के कैमरे के सामने आई वो भी रेप हुआ या नहीं इसकी आधी-अधूरी रिपोर्ट लेकर. कॉन्फ्रेंस के दौरान खुद डॉक्टर ने कहा कि सेंपल जांच के लिए लैब भेजा गया है.

वारदात की शिकार महिला का कहना है, 'मेरी उम्र देखिए. मेरे साथ रेप किया हैवानों ने. हम मजिस्ट्रेट के सामने बयान देंगे जो हमारे साथ हुआ. हमें इंसाफ चाहिए...'

बकायदा सु्प्रीम कोर्ट की गाइड लाइन है कि रेप जैसे संवेदनशील मामलों पर पुलिस गैर-जरूरी बयान देने से बचे लेकिन यहां तो आधी-अधूरी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस बदमाशों को पकड़ने की बजाए महिलाओं को ही झूठा साबित करने की कोशिश में लगी हुई है.

Advertisement

तो क्या योगी की पुलिस एक के बाद हो रहे अपराधों से दबाव में है या फिर वारदात के बाद बदमाशों को पकड़ कर असल ममाले से पर्दा ना हटा पाने की नाकामी से बचने के लिए मामले को ही हल्का बताए जाने की कोशिश की जा रही है.

बहरहाल आज महिलाओं ने मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज करवा दिया है वहीं राष्ट्रीय महिला आयोगी की टीम भी नोएडा पहुंच कर पुलिस से जवाब तलब कर रही है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement