Advertisement

NIA अफसर तंजील मर्डर केस: आतंकी कनेक्शन नहीं, निजी रंजिश में दागी थीं 24 गोलियां

एनआईए ऑफिसर तंजील अहमद मर्डर केस में यूपी पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस का दावा है कि इस हत्याकांड के पीछे कोई आतंकी कनेक्शन नहीं है. बल्कि इस हत्या के निजी रंजिश का मामला सामने आया है.

पुलिस ने मुनीर को बताया हत्या का मास्टरमाइंड पुलिस ने मुनीर को बताया हत्या का मास्टरमाइंड
परवेज़ सागर
  • बिजनौर,
  • 12 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

एनआईए ऑफिसर तंजील अहमद मर्डर केस में यूपी पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस का दावा है कि इस हत्याकांड के पीछे कोई आतंकी कनेक्शन नहीं है. बल्कि इस हत्या के निजी रंजिश का मामला सामने आया है. बरेली जोन के आईजी विजय कुमार मीणा ने बताया कि इस हत्याकांड की साजिश मुनीर ने ही रची थी.

हत्या में नहीं आतंकियों का हाथ
बिजनौर पुलिस लाइन में मीडिया से मुखातिब हुए आईजी विजय कुमार मीणा ने बताया कि इस हत्या की साजिश मुनीर ने ही रची थी. उसी ने रेयान और जुनैल को तंजील के मर्डर के लिए तैयार किया था. मर्डर के पीछे कोई आतंकी कनेक्शन अभी तक निकलकर सामने नहीं आया है. तंजील अहमद की हत्या के पीछे रंजिश, लेन देन और संपत्ति विवाद निकलकर आ रहा है.

Advertisement

शादी में मौजूद थे मुनीर और रेयान
आईजी के मुताबिक रेयान से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि घटना के दिन शादी समारोह में आरोपी रेयान अपने पिता के साथ शामिल था. वहीं वो अन्य आरोपी जैनी से मिला था. इसी दौरान मुनीर ने उसे एक काली शर्ट में लपेट कर एक पिस्टल और रिवाल्वर दी थी. वे लोग समारोह स्थल के बाहर ही तंजील अहमद के आने का इंतजार कर रहे थे.

सहसपुर के पास किया था हमला
तंजील अपने परिवार के साथ शादी समारोह से बाहर निकले और कार में सवार हो गए. बाहर पहले से मौजूद मुनीर और रेयान मोटरसाइकिल से उनका पीछा करने लगे. जब ये लोग सहसपुर के पास एक पुलिया पर पहुंचे तो मुनीर और रेयान तंजील अहमद की कार को ओवरटेक किया और मुनीर ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. हमले को अंजाम देने के बाद मुनीर और रेयान वापस लौट आए. उसके बाद मुनीर और जैनी अपने अपने ठिकाने पर वापस चले गए. पुलिस को पता चला है कि मुनीर ने फर्जी आईडी के माध्यम से बटला हॉउस के पास एक फ्लैट किराए पर ले रखा था.

Advertisement

मुनीर को तंजील पर था शक
आईजी ने बताया कि एनआईए अफसर तंजील अहमद की हत्या करने के पीछे मुनीर का मकसद बदला लेना था. दिसंबर 2015 में बिजनौर के धामपुर में 91 लाख लूट हुई थी. उस लूट को मुनीर ने अपने साथी रिजवान के साथ मिलकर अंजाम दिया था. लूट के अगले दिन वह अपने घर गया था. जहां उसने इस बात का जिक्र किया था कि पुलिस उसके पीछे पड़ी है. वहां उस वक्त दो लोग मौजूद थे. जिन्होंने मुनीर के मुंह से सारी बात सुन ली थी. पुलिस मुनीर को पहचान चुकी थी. और उसकी तलाश की जा रही थी. मुनीर को शक था कि तंजील अहमद ने पुलिस से उसकी मुखबिरी की थी. हालांकि पुलिस ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि तंजील को मुनीर और लूट के बारे में कैसे पता था. मुनीर तभी से तंजील अहमद को मारने की फिराक में था.

रेयान को थी तंजील से नफरत
आईजी मीणा ने बताया कि रेयान का इस हत्या में शामिल होना तंजील के प्रति उसकी नफरत और गुस्सा था. पुलिस की गिरफ्त में आ चुके रेयान को इस बात की नाराजगी थी कि तंजील ने बुरे वक्त में उसकी मदद नहीं की. किसी मामले में उसके घरवालों के खिलाफ दिल्ली के एक थाने में मामला दर्ज हुआ था. तब रेयान ने तंजील से मदद मांगी थी लेकिन तंजील ने मदद नहीं की थी. इसी तरह दिल्ली में एक संपत्ति के विवाद में भी रेयान ने तंजील से मदद की गुहार लगाई थी लेकिन तंजील अहमद ने उसकी कोई मदद नहीं की थी. यही बातें रेयान को बुरी लग गई. और वो तंजील से नफरत करने लगा था. इसलिए वो हत्या की इस सनसनीखेज वारदात में शामिल हुआ. और मुनीर के साथ मिलकर तंजील का कत्ल कर दिया.

Advertisement

लूट और हत्या में एक ही हथियार का इस्तेमाल
आईजी ने खुलासा करते हुए बताया कि धामपुर में दिसंबर 2015 में हुई लूट और तंजील हत्याकांड में एक ही हथियार का इस्तेमाल किया गया था. इस बात की पुष्टि लखनऊ फोरेंसिक लैब ने भी की है. दरअसल धामपुर लूट में इस्तेमाल किए गए हथियार के 9एमएम के खोके और तंजील हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए हथियार के 9एमएम के खोके एक एक दूसरे के समान हैं.

मुनीर ने कहा था 'और कर मुखबिरी'
रेयान ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया है कि तंजील अहमद की हत्या करते वक्त मुनीर चिल्ला रहा था कि 'और कर मुखबिरी'. उसने बताया कि इस घटना को अंजाम देने बाद वह अपने गांव गया था. आईजी ने बताया कि जब मुनीर के पिता से उसके बारे में पूछा गया तो उसने कहा था कि वो गांव में नहीं आया. लेकिन इस संबंध में पुलिस को दो गवाह मिले हैं. उन्होंने अपने बयान में बताया है कि वारदात के दिन मुनीर अपने गांव आया था. पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत दोनों गवाहों के बयान दर्ज कर लिए हैं.

खुलासे के लिए संयुक्त टीम का गठन
आईजी मीणा ने बताया कि अभी इस केस से जुड़े ऐसे कई सवाल हैं, जिनके जवाब मिलना बाकी है. मुनीर की गिरफ्तारी हो जाने के बाद सारा मामला साफ हो जाएगा. एक सवाल के जवाब में आईजी ने कहा कि तंजील अहमद के किरदार और बिजनेस में शामिल होने वाली बात की जांच एनआईए खुद कर रही है. इस केस को हल करने के लिए यूपी पुलिस, यूपी एसटीएफ और एनआईए की टीम मिलकर काम कर रही है.

Advertisement

मुनीर पर 50 हजार का इनाम
पुलिस ने इस संबंध में दो आरोपियों रेयान और जुनैल को गिरफ्तार कर लिया है. और मुख्य आरोपी मुनीर की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है. मुनीर पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए रेयान और जुनैल के हवाले से मर्डर केस की पूरी साजिश का खुलासा किया है. पुलिस ने तंजील अहमद हत्याकांड में अभी तक 100 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement