Advertisement

यूपीः गन्ने के खेत में चल रही थी अवैध हथियारों की फैक्ट्री

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की दो फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया है. इन फैक्ट्रियों में बड़े पैमाने पर अवैध हथियार बनाए जा रहे थे. अवैध असलाह बनाने का काम गन्ने के एक खेत में किया जा रहा था.

पुलिस ने आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है
परवेज़ सागर
  • रामपुर,
  • 10 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की दो फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया है. इन फैक्ट्रियों में बड़े पैमाने पर अवैध हथियार बनाए जा रहे थे. अवैध असलाह बनाने का काम गन्ने के एक खेत में किया जा रहा था. पुलिस का मानना है कि हथियारों का इस्तेमाल आगामी चुनाव में होना था.

रामपुर जिले में पुलिस ने एक खुफिया सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मिलकर गांव अल्हेपुर में छापामारी की. इस दौरान पुलिस को गांव के गन्ने के खेत में अवैध हथियार बनाने की दो फैक्ट्रियां चलती हुई मिली. वहां बड़े पैमाने पर हथियार बनाए जा रहे थे.

Advertisement

हथियार गन्ने के खेत में इसीलिए बनाए जाते थे ताकि किसी को शक न हो. बताया जा रहा है कि इन हथियारों का इस्तेमाल 2017 में यूपी के आम चुनाव में होना था. पुलिस ने अवैध हथियार बनाने के जुर्म में गुच्छन, छोटेलाल और जाबिर नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

रामपुर के एसपी संजीव त्यागी ने बताया कि आरोपियों के पास से कई अर्धनिर्मित तमंचे मिले हैं. एक तमंचा करीब 3500 रुपये में बेचा जाता था. पुलिस ने सारे हथियारों को कब्जे में लेते हुए सील कर दिया है. इतना ही नहीं, अवैध हथियार बनाने के जुर्म में पकड़े गए तीनों आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement