Advertisement

यूपी पुलिस का चुलबुल पांडे अंदाज, लिखा- कन्फ़्यूज़ हो जाओगे...

एक अन्य कैंपेन में यूपी पुलिसस ने तीन गाड़ियां का फोटो अपलोड किया है. इनमें एबुलेंस, टैक्सी और पुलिस की गाड़ी शामिल है. साथ ही नीचे लिखे मैसेज में पूछा गया है कि आज आपको घर लेकर कौन जाएगा. इससे संदेश से साफ है कि अगर आप शराब पीकर वाहन चलाएंगे तो अस्पताल जाएंगे या फिर पुलिस की गाड़ी में जेल, लेकिन अगर बिना शराब पीए चलेंगे तो टैक्सी या अपनी कार से जा सकते हैं.

फोटो साभार: @uppolice फोटो साभार: @uppolice
अनुग्रह मिश्र
  • लखनऊ,
  • 31 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

साल के आखिरी दिन हर कोई नए साल के जश्न की तैयारी में जुटा है. ऐसे में कई मौकों पर लोग शराब पीकर वाहन चलाने का खतरा भी मोल ले लेते हैं. इसी से बचने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्विटर के जरिए एक अनोखा और दिलचस्प जागरुकता अभियान चला रखा है.

संभल के स्वागत!

इस सोशल मीडिया कैंपेन में फिल्म दबंग में सलमान खान के उस डॉयलॉग का इस्तेमाल किया गया है जिसमें वो स्वागत नहीं करोगे हमारा...कहते दिख रहे हैं. साथ ही लिखा गया है कि स्वागत नहीं करोगे 2018 का? लेकिन जरा संभल के. जाहिर है कि आप सभी नए साल का जश्न मनाएं, पूरा आनंद उठाएं लेकिन शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाएं.

Advertisement

घर कैसे जाना चाहेंगे?

एक अन्य कैंपेन में यूपी पुलिसस ने तीन गाड़ियां का फोटो अपलोड किया है. इनमें एबुलेंस, टैक्सी और पुलिस की गाड़ी शामिल है. साथ ही नीचे लिखे मैसेज में पूछा गया है कि आज आपको घर लेकर कौन जाएगा. इससे संदेश से साफ है कि अगर आप शराब पीकर वाहन चलाएंगे तो अस्पताल जाएंगे या फिर पुलिस की गाड़ी में जेल, लेकिन अगर बिना शराब पीए चलेंगे तो टैक्सी या अपनी कार से जा सकते हैं.

यूपी पुलिस ने नए साल से पहले पड़े पैमाने पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती कर रखी है जो आने-जाने वालों की जांच कर पता लगा रही है कि चालक शराब पी है या नहीं. साथ ही पुलिस ने इस दौरान कई जिलों में बड़ी तादाद में चालान भी काटे हैं. हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस काफी सक्रिय हो अगर है और ऐसे जागरुकता वाले अभियान के लिए सुर्खियों में रहती आई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement