Advertisement

चुनाव आयोग का अखिलेश को झटका, एम्बुलेंस से हटाना होगा समाजवादी शब्द

यूपी चुनाव के लिए प्रचार अभियान में जोर-शोर से जुटे अखिलेश यादव को चुनाव आयोग ने झटका दिया है. आयोग ने मुख्यमंत्री अखिलेश की समाजवादी स्वास्थ्य सेवा के तहत चलाई गई एम्बुलेंस पर लिखे समाजवादी शब्द को ढंकने का आदेश दिया है.

अखिलेश यादव अपने चुनाव प्रचार में इस एंबुलेंस का खूब जिक्र करते रहे हैं अखिलेश यादव अपने चुनाव प्रचार में इस एंबुलेंस का खूब जिक्र करते रहे हैं
बालकृष्ण
  • लखनऊ,
  • 25 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST

यूपी चुनाव के लिए प्रचार अभियान में जोर-शोर से जुटे अखिलेश यादव को चुनाव आयोग ने झटका दिया है. आयोग ने मुख्यमंत्री अखिलेश की समाजवादी स्वास्थ्य सेवा के तहत चलाई गई एम्बुलेंस पर लिखे समाजवादी शब्द को ढंकने का आदेश दिया है.

अखिलेश यादव अपने चुनाव प्रचार में इस एंबुलेंस का खूब जिक्र करते हुए बताते रहे हैं कि किस तरह से समाजवादी एम्बुलेंस तुरंत मौके पर पहुंचकर बीमार लोगों की मदद करती है. लेकिन चुनाव आयोग के इस आदेश के बाद अब अखिलेश इन एम्बुलेंस पर समाजवादी शब्द का उपयोग नहीं कर पाएंगे.

Advertisement

चुनाव आयोग ने यूपी सरकार से आदेश पर तत्काल तामील कर रिपोर्ट भेजने को कहा है. आयोग के इस आदेश के बाद समाजवादी एम्बुलेंस से समाजवादी शब्द ढकने का काम शुरू हो गया है.

दरअसल चुनाव आयोग को इस बारे में कई शिकायतें मिली थीं कि इन एम्बुलेंस के जरिये समाजवादी पार्टी का प्रचार हो रहा है. आयोग का यह आदेश ऐसे समय आया है, जब उत्तर प्रदेश के 7 चरणों में से चार चरणों का मतदान पूरा हो चुका है.

बता दें कि इससे पहले 2012 के विधानसभा चुनाव में शिकायत मिलने पर चुनाव आयोग ने लखनऊ में लगे पत्थर के तमाम हाथियों को ढंकने का आदेश दिया था. इन हाथियों को बहुजन समाज पार्टी सरकार के समय मायावती ने बनवाया था. इसके बाद साल 2014 के लोकसभा चुनाव के समय भी ये समाजवादी एम्बुलेंस चर्चा में आई थी, लेकिन तब आयोग ने ऐसा आदेश नहीं दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement