Advertisement

UP: रायबरेली की विधायक अदिति सिंह को मिली वाई प्लस सुरक्षा

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर 2 अक्टूबर को आयोजित उत्तर प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र के बहिष्कार का कांग्रेस ने ऐलान किया था लेकिन विधायक अदिति सिंह ने कांग्रेस पार्टी के बहिष्कार की घोषणा के बाद भी सदन में भाषण दिया था.

विधायक अदिति सिंह विधायक अदिति सिंह
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • रायबरेली,
  • 03 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

  • बीते दिनों अदिति सिंह पर हुआ था हमला
  • योगी सरकार से की थी सुरक्षा की मांग

यूपी के रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. बीते दिनों रायबरेली में जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ प्रस्ताव पेश होने को लेकर रायबरेली टोल प्लाजा पर अदिति सिंह पर हमला हुआ था. इसके बाद उन्होंने योगी सरकार से सुरक्षा की मांग की थी. सुरक्षाकर्मी अदिति सिंह के आवास पर पहुंच चुके हैं.  

Advertisement

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर 2 अक्टूबर को आयोजित उत्तर प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र के बहिष्कार का कांग्रेस ने ऐलान किया था लेकिन विधायक अदिति सिंह ने कांग्रेस पार्टी के बहिष्कार की घोषणा के बाद भी सदन में भाषण दिया था. इससे पहले अदिति सिंह ने अनुच्छेद 370 हटाने के मोदी सरकार के फैसले का समर्थन किया था. बता दें कि कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने मंगलवार को ऐलान किया था कि पार्टी के विधायक सदन का बहिष्कार करेंगे.

रायबरेली में कांग्रेस विधायक अदिति सिंह की कार पर हमला, गाड़ी पलटी

गौरतलब है कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उप्र में विधानमंडल का विशेष सत्र गुरुवार सुबह 11 बजे से शुरू होकर 36 घंटे तक चलेगा. ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी खास अवसर पर सदन की कार्यवाही लगातार चलेगी. हालांकि विपक्ष ने इस सत्र के बहिष्कार का निर्णय लिया है.

Advertisement

विधानमंडल के विशेष सत्र के दौरान विधान परिषद में भी विपक्ष नहीं रहेगा. लिहाजा उच्च सदन में 36 घंटे का यह विशेष सत्र 34 सदस्यों के भरोसे चलेगा. उच्च सदन में सपा के 55, बसपा के आठ और कांग्रेस के दो सदस्य हैं. कांग्रेस के सदस्य दिनेश प्रताप सिंह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो चुके हैं और वह सदन में सत्ता पक्ष के बीच ही बैठते हैं. वहीं असंबद्ध सदस्य नसीमुद्दीन सिद्दीकी कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement