Advertisement

CAA के खिलाफ रामपुर में भी हिंसा, झड़प के बाद इंटरनेट सेवा बंद

पत्थरबाजी करने वाले ज्यादातर लोगों ने मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था, ताकि इनकी पहचान ना हो सके. प्रदर्शनकारियों के भेष में ये असमाजिक तत्व तोड़फोड़ और हिंसा पर उतारू थे. इन उत्पातियों को काबू करने के लिए पुलिस आंसू गैस के गोले छोड़े, फिर भी उत्पात रुका नहीं. 

रामपुर में CAA के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा (फाइल फोटो) रामपुर में CAA के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • रामपुर,
  • 22 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

  • CAA के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान रामपुर में बवाल
  • एक प्रदर्शनकारी और कई पुलिस वाले घायल हो गए

उत्तर प्रदेश के रामपुर में भी शनिवार को नए नागरिकता कानून को लेकर प्रदर्शनकारियों ने कोहराम मचा दिया. प्रशासन की इजाजत के बिना प्रदर्शनकारी जब सड़क पर उतरे, तो पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इस पर प्रदर्शनकारी भड़क गए और पुलिस के साथ झड़प हो गई.

Advertisement

उपद्रियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू की, तो वहीं पुलिस ने भी लाठियां बरसाईं और आंसू गैस के गोले छोड़े. इस कोहराम में कई पुलिस वाले घायल हो गए, वहीं एक प्रदर्शनकारी की इसमें मौत भी हो गई.

पत्थरबाजी करने वाले ज्यादातर लोगों ने मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था. प्रदर्शनकारियों के भेष में ये असमाजिक तत्व तोड़फोड़ और हिंसा पर उतारू थे. इन उत्पातियों को काबू करने के लिए पुलिस आंसू गैस के गोले छोड़े, फिर भी उत्पात रुका नहीं.  

ईदगाह इलाके में झड़प

पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प शहर के ईदगाह इलाके में हुई. यहां उलेमाओं ने प्रशासन से ईदगाह में प्रदर्शन करने की इजाजत मांगी थी, लेकिन प्रशासन ने इजाजत नहीं दी. सैकड़ों लोग फिर भी बाहर निकले, तो पुलिस ने इन्हें रास्ते में ही रोक दिया. इसके बाद तो वहां जैसे तांडव मच गया.

Advertisement

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बल पर पथराव शुरू कर दिया. बैरिकेड तोड़कर पुलिस पर हमला बोल दिया. जवाब में पुलिस ने भी लाठियां फटकारीं और आंसू गैस के गोले दागने शुरू कर दिए. पुलिस ने रबर बुलेट से फायरिंग भी की. इस बीच भीड़ में मौजूद उत्पाती तत्वों ने बाइकों में आग लगाना शुरू कर दिया.

ईंट और पत्थर फेंके गए

रामपुर में पुलिस और प्रदर्शनकारियों में आमने सामने का संघर्ष हो गया. कुछ प्रदर्शनकारी आसपास के घरों की छतों पर चढ़ गए और वहां से पुलिस पर ईंट और पत्थर फेंकने लगे.

इस संघर्ष के दौरान उत्पाती भीड़ ने कई पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया गया. बाद में अधिकारियों ने मौके पर आकर पुलिसकर्मियों को छुड़ाया. प्रदर्शनकारियों और पुलिस बल की इस हिंसक झड़प में कई पुलिसवाले घायल हो गए, जबकि एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई.

रामपुर में हिंसक प्रदर्शन के बाद आला अधिकारी बरेली से रामपुर पहुंच गए. एडेजी अविनाश चंद्र ने रामपुर में शांति की अपील की. रामपुर के ईदगाह इलाके में हुई इस हिंसक झड़प के बाद शहर में मोबाइल इंटरनेट और ब्रॉडबेंड सेवा बंद कर दी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement