Advertisement

पहली बार कश्मीर में यूपी का आतंकी गिरफ्तार, लश्कर के साथ मिल कई बैंकों को लूटा

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लश्कर आतंकी के घर छुपे एक संदिग्ध आतंकी संदीप शर्मा उर्फ आदिल को गिरफ्तार किया है. जम्मू-कश्मीर के आईजी मुनीर खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मुजफ्फरनगर का रहने वाला संदिग्ध आतंकी संदीप ने लश्कर के आतंकियों के साथ मिलकर कई हमलों को अंजाम दिया. संदीप का नाम बैंक लूट में थी शामिल है.

यूपी का आतंकी गिरफ्त में यूपी का आतंकी गिरफ्त में
लव रघुवंशी/जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लश्कर आतंकी के घर छुपे एक संदिग्ध आतंकी संदीप शर्मा उर्फ आदिल को गिरफ्तार किया है. जम्मू-कश्मीर के आईजी मुनीर खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मुजफ्फरनगर का रहने वाला संदिग्ध आतंकी संदीप ने लश्कर के आतंकियों के साथ मिलकर कई हमलों को अंजाम दिया. संदीप का नाम बैंक लूट में थी शामिल है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गृह मंत्रालय को संदीप शर्मा उर्फ आदिल की गिरफ़्तारी पर प्रारंभिक रिपोर्ट सौंप दी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी है कि उसे बशीर लश्करी के एनकाउंटर के समय से गिरफ्तार किया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक़ वह लश्कर के ड्राइवर के तौर पर काम कर रहा था. संदीप कैश वैन की लूट में शामिल था. इस मॉड्यूल से जुड़े और लोग सुरक्षा एजेंसियों के राडार पर हैं.

Advertisement

ये है उसके ऊपर आरोप

संदीप शर्मा SHO फिरोज डार की हत्या में भी शामिल था. 16/06/2017 को  SHO की हत्या की गई थी. SHO फिरोज डार की हत्या सहित संदीप ने 3 आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया.संदीप शर्मा उसी घर में था जहां लश्करी ने शरण ली थी.

संदीप शर्मा, मानेर शाह और शाहिद अहमद ने एक साथ एक गिरोह बनाया था और एलईटी के सदस्यों से मुलाकात की थी. साथ ही उन्होंने बैंक लूट में सभी ने एलईटी के साथ लूट को साझा किया.

2012 में आया घाटी

वह 2012 में घाटी में आया था. 2017 में आतंकवाद में शामिल हो गया.  संदीप ने शाहिद अहमद को पहली बार पंजाब में ही मिला था. उसके ऊपर हथियार लूटने और आतंकी घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

रखता था दो पहचान

पहली बार कोई गैर-कश्मीर युवक लश्कर में शामिल हुआ है. ये यूपी का है और उसके पिता का नाम राम शर्मा है. वो दो पहचान के साथ रहता था. स्थानीय लोगों के लिए वो आदिल था. इसकी मदद से आतंकियों ने कई ATM लूटे.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement