Advertisement

राम गोविंद चौधरी बोले- सपा की सरकार आई तो CAA प्रदर्शनकारियों को मिलेगी पेंशन

उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी ने कहा है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम(सीएए) के खिलाफ विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों को अगर सत्ता में आई तो समाजवादी पार्टी की सरकार पेंशन देगी.

यूपी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी (फाइल फोटो) यूपी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • ,
  • 02 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

  • सपा नेता राम गोविंद चौधरी ने CAA प्रदर्शनकारियों पर दिया बड़ा बयान
  • कहा- सरकार बनी तो प्रदर्शनकारियों को मिलेगा संविधान रक्षक का दर्जा
  • सरकार बनते ही प्रदर्शनकारियों पर दर्ज केस लिए जाएंगे वापस, देंगे पेंशन

उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम(सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को पेंशन देने का वादा किया है. राम गोविंद चौधरी ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध करने वाले लोगों को समाजवादी पार्टी की सरकार आई तो पेंशन देने का काम करेगी.

Advertisement

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बांग्लादेशियों को बाहर किसी भी तरह से नहीं निकाला जाना चाहिए. उन्होंने कहा की यूपी में सपा ने आंदोलन किया है, कांग्रेस ने नहीं. राम गोविंद चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के इशारे पर मीडिया मुख्य विपक्षी दल को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रियंका और कांग्रेस को आगे ला रही है. राम गोविंद चौधरी का कहना था कि समाजवादी पार्टी के आंदोलनों पर मीडिया का ध्यान नहीं है.

देवरिया के डाक बंगले पर किए गए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने यह बात कही. राम गोविंद चौधरी से नागरिकता कानून पर पर एक पत्रकार ने सवाल किया कि क्या सीएए का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों आपकी सरकार बनी तो लोकतंत्र स्वतंत्रता सेनानियों की तरह सम्मानित किया जायेगा?

इसके जवाब में उन्होंने कहा कि बिलकुल नवाजा जाएगा और हमारी सरकार केंद्र और प्रदेश में आई तो उन्हें पेंशन देने का काम किया जाएगा. क्योंकि उन्होंने संविधान बचाने के लिए आंदोलन किया है, उन्होंने संविधान को बचाने के लिए काम किया है.

Advertisement

प्रदर्शनकारियों को मिलेगा संविधान रक्षक का दर्जा

राम गोविंद चौधरी ने वादा किया है कि प्रदर्शनकारियों को संविधान रक्षक का दर्जा देंगे. इसके साथ ही सपा नेता ने दावा कि प्रदर्शन के दौरान जिन लोगों की मौत हुई है और जिन्हें जेल में भेजा गया है, उन्हें मुआवजा दिया जाएगा.

उन्होंने कहा, 'जैसे ही अखिलेश यादव मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे, वैसे ही नागरिकता कानून, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर दर्ज सभी केस वापस लिए जाएंगे. समाजवादी पार्टी किसी की नागरिकता पर सवाल खड़े नहीं करती है.

रोजगार और अर्थव्यवस्था का भी किया जिक्र

राम गोविंद चौधरी ने कहा कि जब तक सरकार नागरिकता कानून पर लिया गया फैसला वापस नहीं ले लेती है, तब तक यह सत्याग्रह जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था और निजीकरण पर प्रहार करते हुए कहा, 'हर पब्लिक सेक्टर यूनिट का निजीकरण किया जा रहा है. बैंकों से पैसे लिए जा रहे हैं, यहां तक की आरबीआई से भी.

राम गोविंद चौधरी ने कहा कि रोजगार देने के बजाय सरकार नौकरी छीनने का काम कर रही है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं, अर्थव्यवस्था मंदी से गुजर रही है, ऐसे में मोदी सरकार एनआरसी, एनपीआर और सीएए लाकर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि जो भी राजनीतिक पार्टियां इन सब पर सवाल खड़े करती हैं, उन्हें पाकिस्तान जाने को कह दिया जाता है. गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव सरकार ने उन लोगों को पेंशन देने का ऐलान किया था जिन्हें इमरजेंसी के दौरान जेल हुई थी.

(देवरिया से राम प्रताप की रिपोर्ट, IANS इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement