Advertisement

शुक्रवार को बंद रहता है UP का ये स्कूल, रविवार के दिन होती है क्लासेज

UP में एक सरकारी स्कूल शुक्रवार को बंद, रविवार को खुलता है, जांच के आदेश.....

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST

देवरिया जिले के सलेमपुर क्षेत्र में एक प्राइमरी स्कूल के एक संप्रदाय विशेष के प्रधानाध्यापक ने कथित तौर पर मनमानी करते हुए शुक्रवार को स्कूल बंद रखने की परंपरा शुरू कर दी है. यह स्कूल रविवार को खुलता है. इसका खुलासा 20 जुलाई, शुक्रवार को हुआ तो बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया.

जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से जांच पत्रावली तलब करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया है. सलेमपुर के खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञानचंद मिश्र को 19 जुलाई को जानकारी मिली कि प्राइमरी स्कूल नवलपुर में तैनात प्रधानाध्यापक शुक्रवार को स्कूल बंद रखते हैं.

Advertisement

रेलवे भर्ती परीक्षा में आएंगे इन टॉपिक्स पर सवाल, ऐसे करें तैयारी

इसकी जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी ने 21 जुलाई को शिक्षा विभाग के अधिकारी देवी शरण सिंह और हरेंद्र द्विवेदी को स्कूल भेजा. दोनों लोग 9:45 बजे स्कूल पर पहुंचे तो वह बंद मिला.  यही नहीं स्कूल की बिल्डिंग पर  प्राइमरी स्कूल नवलपुर की जगह इस्लामिया प्राइमरी स्कूल नवलपुर लिखा हुआ पाया गया.

NET: जंपसूट पहनकर गई परीक्षा देने, फिर फेसबुक पर लिखा ये दर्द

इन दोनों ने खंड शिक्षा अधिकारी को इसकी जानकारी दी. इस पर उन्होंने स्कूल के प्रधानाध्यापक खुर्शेद अहमद को सभी पत्रावलियों के साथ कार्यालय बुलाया. पत्रावलियों की जांच में पाया गया कि काफी समय से ये स्कूल शुक्रवार को बंद रहता है और इसके एवज में रविवार को खोला जाता है. रजिस्टर की जांच में भी इसकी पुष्टि हुई.

Advertisement

इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी के पूछने पर प्रधानाध्यापक ने कहा कि स्कूल में पंजीकृत 91 छात्रों में से करीब 95 फीसदी मुस्लिम समुदाय के हैं, इसलिए जुमे को स्कूल बंद कर रविवार को खोलते हैं. यही नहीं प्रधानाध्यापक ने यह भी दावा किया कि वह 2008 में इस स्कूल में जब आए थे उसके पहले से ही यहां यह परंपरा चली आ रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement