Advertisement

यूपीः व्यापारी की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात के बाद क्षेत्रीय जनता ने हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर राजमार्ग पर जाम लगा दिया.

बदमाशों ने व्यापारी को संभलने का मौका भी नहीं दिया बदमाशों ने व्यापारी को संभलने का मौका भी नहीं दिया
परवेज़ सागर
  • शामली,
  • 28 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात के बाद क्षेत्रीय जनता ने हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर राजमार्ग पर जाम लगा दिया.

घटना शामली जिले के तपराना गांव की है. यहां रहने वाले उपेंद्र सिंह को कुछ बदमाशों ने उस वक्त गोली मार दी जब वह शामली स्थित अपने कारोबारी प्रतिष्ठान से अपने गांव नयागांव लौट रहे थे. गोली लगने के बाद मौके पर ही उपेंद्र की मौत हो गई.

डीएसपी वसीम अहमद ने बताया कि हत्या की इस घटना से नाराज सैकड़ों स्थानीय लोगों ने मेरठ करनाल राजमार्ग पर जाम लगा दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. इस दौरान राजमार्ग पर करीब चार घंटे तक जाम लगा रहा.

बाद में जिले के वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन पर जाम खोला गया. पुलिस अब आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement