Advertisement

धमकी के बाद बलात्कार पीड़‍िता और उसका परिवार घर में बंद

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक बलात्कार पीडिता और उसके परिवार ने अपने आप को घर में बंद कर लिया है. परिवार ने यह कदम आरोपियों की धमकी से डर कर उठाया. पीड़िता ने आरोपियों को नामजद करते हुए शिकायत दर्ज कराई थी.

पीड़ित का परिवार दबंगो से बहुत डरा हुआ है पीड़ित का परिवार दबंगो से बहुत डरा हुआ है
aajtak.in
  • सीतापुर,
  • 17 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक बलात्कार पीडिता और उसके परिवार ने अपने आप को घर में बंद कर लिया है. परिवार ने यह कदम आरोपियों की धमकी से डर कर उठाया. पीड़िता ने आरोपियों को नामजद करते हुए शिकायत दर्ज कराई थी.

घटना सीतापुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र की है. जहां तीन दबंगों ने एक गांव में 28 अगस्त को अपनी भाभी के साथ बाहर गयी एक 17 साल की किशोरी के साथ सामुहिक बलात्कार किया था. पीड़िता के परिवार वालों ने इस मामले की शिकायत दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों को नामजद किया था.

मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी पीडिता और उसके परिवार को धमकाने लगे. उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे. नतीजा यह हुआ कि बलात्कार की शिकार पीडिता और उसके परिवार वाले इन धमकियों से इतना डर गए कि उन्होंने खुद को घर में बंद कर लिया.

पीडिता का कहना है कि उसने कुन्दन, सुनील और बब्बू के खिलाफ बयान दर्ज कराए हैं. नामजद रिपोर्ट लिखाई है. इसलिए वे हमारे पूरे परिवार के सफाए की धमकी दे रहे हैं. पीडिता की मां ने भी आरोपियों से जान का खतरा होने की बात कही है.

अब पूरा परिवार गहरे सदमे में है. आरोपी लगातार खुली धमकी दे रहे हैं. वे मुकदमा वापस लेने का दबाव भी बना रहे हैं. गांव वालों का कहना है कि बलात्कार पीडिता और उसके परिवार के लोगों ने खुद को घर में बंद कर रखा है और किसी परिचित के बुलाने पर ही बाहर आते हैं.

गांव वालों ने बताया कि पुलिस केवल एक बार यहां आयी थी और उसके बाद दिखाई नहीं दी. पीडित परिवार का घर सडक के किनारे स्थित है. उनके साथ कभी भी अनहोनी हो सकती है. पुलिस की तरफ से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

-इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement