Advertisement

नोएडा: BJP नेता की हत्या का पर्दाफाश, शार्प शूटर सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, अनिल भाटी ने इस हत्याकांड के लिए पैसे लेकर शूटर्स उपलब्ध कराए थे. गौरतलब है कि अनिल भाटी कुख्यात अपराधी सुंदर भाटी का भतीजा है. पुलिस का कहना है कि अरुण ने रंजिश के चलते शिव कुमार की हत्या करवाई.

हत्या का मास्टरमाइंड अरुण यादव हत्या का मास्टरमाइंड अरुण यादव
आशुतोष कुमार मौर्य/तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 04 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST

उत्तर प्रदेश STF ने महीने भर से कम समय में BJP नेता शिव कुमार की हत्या का पर्दाफाश कर दिया. यूपी एसटीएफ ने एक सुपारी किलर सहित 3 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से हत्या में इस्तेमाल पल्सर बाइक और हथियार भी बरामद कर लिया गया है.

गिरफ्तार बदमाशों में नोएडा के बहलोलपुर के रहने वाले अरुण यादव पर हत्या की साजिश रचने का आरोप है. धर्मदत्त शर्मा उर्फ सोनू पर रेकी कर शिव कुमार की लोकेशन बताने का आरोप है. वहीं, तीसरा गिरफ्तार बदमाश सुपारी किलर नरेश जाट है.

Advertisement
पिता की मौत का बदला लेने के लिए हुई थी हत्या

पुलिस के अनुसार अरुण यादव ने पिता की मौत का बदला लेने के लिए बीजेपी नेता की हत्या कराई थी. इसके लिए कुख्यात अपराधी सुंदर भाटी के भतीजे अनिल भाटी को 10 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी. सुंदर भाटी के भतीजे अनिल भाटी ने हत्या के लिए 3 शार्प शूटर लगाए थे, जिसमें नरेश तेवतिया मुख्य शार्प शूटर था.

पुलिस के अनुसार, अरुण का मानना था कि 2004 में उसके पिता की हत्या शिव कुमार ने ही कराई थी और उसे ऐक्सिडेंट का रूप दे दिया था. अरुण अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहता था और उसी रंजिश में उसने शिव कुमार की हत्या की साजिश रची.

10 लाख रुपये की दी गई थी सुपारी

अरुण ने बदला लेने के लिए अनिल भाटी को शिवकुमार की हत्या की 10 लाख रुपए सुपारी दी. इनमें से अनिल भाटी को 6 लाख रुपयों की पेमेंट मिली. इसके बाद सबने मिलकर पूरी योजना बनाई और 16 नवंबर को धर्मदत्त शर्मा की रेकी पर शार्प शूटर नरेश तेवतिया और उसके दो साथियों ने इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया. हत्या में पिस्टल का प्रयोग किया गया था.

Advertisement

अरुण यादव का एक भाई उत्तर प्रदेश पुलिस में SI है, जो अभी अलीगढ में तैनात है. उसकी भूमिका को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस और एसटीएफ की टीम ने इस हत्या में शामिल तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है. लेकिन इसमें अभी भी अनिल भाटी सहित और दो अन्य शार्प शूटर फरार हैं, जिन पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया है.

इस तरह की गई थी शिवकुमार की हत्या

बताते चलें कि 16 नवंबर को ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना इलाके में शिव कुमार की फॉर्च्यूनर कार पर अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी. गोलीबारी में शिव कुमार के साथ कार में सवार उनके गनर और ड्राइवर की भी मौत हो गई थी.

गोली लगने से ड्राइवर का नियंत्रण कार से हट गया था और उनकी फॉर्च्यूनर कार पहले एक मारुति 800 कार से टकराई और सड़क किनारे खड़ी एक बच्ची को भी तेज टक्कर मारी. बच्ची की भी गंभीर रूप से घायल होने से मौत हो गई थी.

इस दौरान पीछे से बदमाश लगातार गोली चलाते रहे. चश्मदीदों के मुताबिक कार रुकने के साथ ही एक और बाइक आ गई. सभी बदमाशों के पास पिस्टल थी. सबने चारों तरफ से बीजेपी नेता की कार पर कई राउंड गोली चलाई .

Advertisement

बदमाशों ने शिव कुमार की मौत की तस्दीक करने के लिए गाड़ी के दरवाजे खोले. पीछे से शीशा तोड़ा और सभी को करीब से कई गोली मारी. इसके बाद भीड़ को दूर करने के लिए बदमाशों ने हवा में गोली चलाई और वहां से फरार हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement