Advertisement

BJP नेता साध्वी प्राची बोलीं, 35-40 पिल्ले पैदा करने वाले फैलाते हैं लव जेहाद

बीजेपी नेताओं का हिन्दू महिलाओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने की सलाह देने का सिलसिला रुक नहीं रहा है. बीजेपी नेता साध्वी प्राची ने कहा है कि उन्होंने चार बच्चे पैदा करने को कहा था, 35-40 पिल्ले पैदा करने के लिए नहीं.

साध्वी प्राची साध्वी प्राची
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

बीजेपी नेताओं का हिन्दू महिलाओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने की सलाह देने का सिलसिला रुक नहीं रहा है. अब बीजेपी नेता साध्वी प्राची ने कहा है कि उन्होंने चार बच्चे पैदा करने को कहा था, 35-40 पिल्ले पैदा करने के लिए नहीं.

प्राची ने रविवार को विश्व हिन्दू परिषद के सम्मेलन में ये बात कही. प्राची ने किसी समुदाय विशेष का नाम लिए बिना कहा, 'ये लोग जो 35-40 पिल्ले पैदा करते हैं, फिर लव जेहाद फैलाते हैं. उस पर कोई बात नहीं करता है. लेकिन मेरे बयान के बाद इतना बवाल मच गया. लोगों ने मुझसे कहा कि ज्यादा बच्चे पैदा करने से विकास रुक जाएगा पर मैं अपने बयान पर कायम रही.' प्राची ने मंच से ऐलान करते हुए कहा कि अगर किसी के पास 5 से 10 बच्चे हैं तो वो मेरे पास आएं मैं उन्हें सम्मानित करूंगी.

Advertisement

एसपी नेताओं पर साधा निशाना
प्राची के बयान की एसपी नेता शिवपाल सिंह यादव ने कड़ी निंदा की थी. प्राची ने मंच से शिवपाल सिंह यादव को पागल बताते हुए कहा कि शिवपाल को पागलखाने भेज देना चाहिए. प्राची ने कहा कि मैं आजम खां और तौफीक रजा को घर वापसी के लिए निमंत्रण देती हूं, इनके लिए हिंदुओं के दरवाजे खुले हैं.

गांधी तीसरा गाल कहां से लाएं
मंच से प्राची की बदजुबानी यहीं नहीं रुकी. प्राची ने कहा, 'अगर आज गांधी होते तो मैं पूछती कि थप्पड़ खाने के लिए तीसरा गाल कहां से लाएं. अगर आपको कोई आंख दिखाए तो उनकी आंख निकाल कर दिखा दो.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement