Advertisement

यूपी: डिलीवरी के दौरान महिला की मौत, किन्नरों ने अस्पताल में की तोड़फोड़

रामपुर में प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साए किन्नरों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की.

अभिषेक रस्तोगी/रोहित गुप्ता
  • रामपुर ,
  • 10 मई 2016,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

रामपुर में प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साए किन्नरों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की और अस्पताल कर्मचारियों की पिटाई भी की. किन्नरों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के चलते महिला की मौत हुई है.

रामपुर के गंज थाना क्षेत्र की रहने वाली शबनम नाम की गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई प्रसव पीड़ा के बाद परिजनों ने उसे जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया. ऑपरेशन के दौरान उसने एक बेटे को जन्म दिया लेकिन महिला ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया. इसके बाद मृतक शबनम के पति के परिचित कुछ किन्नर अस्पताल पहुंच गए.

Advertisement

किन्नरों ने किया जमकर हंगामा
महिला की मौत के बाद किन्नरों ने अस्पतालकर्मियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए वहां पर जमकर तोड़फोड़ की और इस दौरान कई कर्मियों को भी पीटा. तोड़फोड़ की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने एक किन्नर सहित 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है.

डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
मृतका के परिजनों का आरोप है कि‍ ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और स्टाफ की लापरवाही के चलते ही उसकी मौत हुई है. वहीं परिजनों का ये भी आरोप है कि प्रसव के दौरान ऑपरेशन करने वाली महिला चिकित्सक और स्टाफ ने उनसे बार-बार सुविधा शुल्क की मांग की और ऑपरेशन के दौरान ब्लड भी मांगा, की जिसे परिजन उपलब्ध नहीं करा सके और शबनम की मौत हो गई.

मामले की होगी जांच
पुलिस के मुताबिक एक महिला की प्रसव के बाद मौत हो गई थी, जिसके बाद कुछ लोगो ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की है. इस मामले में एक किन्नर सहित 2 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ मामले की जांच कराकर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement