Advertisement

UP: रैन बसेरों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

इसके इसके बाद योगी परिवर्तन चौराहे के नगरी चकबस्त इलाके के रेन बसेरे में पहुंचे. जहां गांव देहात से आकर लखनऊ में काम कर रहे दिहाड़ी मजदूर  रुके थे. योगी ने यहां भी रैन बसेरों के हालात की चर्चा की. यहां मौजूद लोगों को कंबल दिए गए.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया रैन बसेरों का जायजा सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया रैन बसेरों का जायजा
केशवानंद धर दुबे/कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 04 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ बुधवार देर रात में  रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया. सबसे पहले देर रात योगी लखनऊ के जियामऊ के रैनबसेरे में पहुंचे. यहां उन्होंने रैनबसेरे में रहने वाले लोगों का हाल चाल जाना.

बता दें कि यह रैन बसेरा बिल्कुल मुख्यमंत्री आवास के नजदीक है. मुख्यमंत्री ने रैन बसेरे में रह रहे मजदूरों और रिक्शा चालकों से मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा.

Advertisement

रैन बसेरे में मौजूद लोगों को दिए कंबल

इसके इसके बाद योगी परिवर्तन चौराहे के नगरी चकबस्त इलाके के रैन बसेरे में पहुंचे. जहां गांव देहात से आकर लखनऊ में काम कर रहे दिहाड़ी मजदूर  रुके थे. योगी ने यहां भी रैन बसेरों के हालात की चर्चा की. यहां मौजूद लोगों को कंबल दिए गए.

योगी ने दिए सख्त आदेश

रैन बसेरे में मौजूद लोगों ने गद्दों की शिकायतें की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने मातहतों को दिए सख्त आदेश भी दिए. साथ ही कहा कि  बसेरों में शरण लिए हुए लोगों का ध्यान रखा जाए. कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

रैन बसेरे गरीबों के  लिए राहत का केंद्र

इसके बाद संवाददाताओं से बातचीत में योगी ने कहा कि पूरे राज्य में 950 से ज्यादा रैन बसेरे इस समय गरीबों के लिए राहत का केंद्र बने हुए हैं. जहां गरीब और दहाड़ी मजदूरों के लिए कड़ाके की ठंड में यहां रहने की सुविधाएं दी गई हैं. जल्द ही बिछाने के लिए गद्दे और कंबल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement