Advertisement

योगी राज में 20 IAS अधिकारियों के बदले विभाग, नवनीत सहगल-रमा रमण वेटिंग में

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रशासनिक महकमें में बड़ा फेरबदल किया है. बुधवार को योगी सरकार ने 20 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 12 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रशासनिक महकमें में बड़ा फेरबदल किया है. बुधवार को योगी सरकार ने 20 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं.

सूबे में नए फेरबदल के तहत मृत्युंजय कुमार नारायण को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है, जबकि नवनीत सहगल को सूचना एवं पर्यटन सचिव पद से हटाकर उनका प्रभार अविनाश अवस्थी को सौंप दिया गया है. वहीं, अनीता मेश्राम को बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग का सचिव और आरपी सिह को प्रमुख सचिव खनन बनाया गया है.

Advertisement

रमा रमण को हटाकर आलोक सिन्हा को सौंपा प्रभार
रमा रमण को नोएडा विकास प्राधिकरण के प्रमुख सचिव पद से हटाकर उनकी जगह आलोक सिन्हा को प्रभार सौंपा गया है. इससे पहले सिन्हा मेरठ के मंडलायुक्त थे. इसके अलावा राज प्रताप सिंह को भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग का सचिव बनाया गया है. भुवनेश कुमार को लखनऊ के मंडलायुक्त के पद से अतिरिक्त प्रभार मुक्त कर दिया गया है. हालांकि व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग का सचिव बनाए रखा गया है. साथ ही मुकेश कुमार को प्राविधिक शिक्षा विभाग के पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है.

पिछली सरकार में अहम पद पाने वाले दरकिनार
रमा रमण और नवनीत सहगल पिछली सरकार में लंबे समय तक अहम पदों पर काबिज रहे हैं, जिनको अब योगी सरकार ने दरकिनार कर दिया है. इसके अलावा आमोद यादव और पंधारी यादव राजस्व परिषद के सदस्य बनाए गए हैं, जबकि अमित कुमार घोष, विजय कुमार यादव, डॉ हरिओम, अनीता सिंह, दीपक अग्रवाल, डिंपल वर्मा, रमा रमण और गुरदीप सिंह को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement