Advertisement

ये हैं वो स्कूटर जो भारतीय बाजार में जल्द दस्तक दे सकते हैं

यहां जानिए उन स्कूटरों के बारे में जो जल्द ही भारत में दस्तक देने वाली हैं.

आने वाले स्कूटर आने वाले स्कूटर
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

भारतीय बाजार में स्कूटर की डिमांड बढ़ती ही जा रही है. इसी को ध्यान में रखकर कंपनियां नए- नए स्कूटर तैयार करने में लगी हैं. इस सेगमेंट में टू-व्हीलर कंपनियां रोज नए प्रयोग कर रही हैं. इसमें सुधार लाते हुए कंपनियों ने इलेक्ट्रिक ऑप्शन भी ट्राई किया है. हम आपको बताने जा रहे हैं उन कुछ चुनिंदा स्कूटरों के बारे में जो कुछ समय में भारत में दस्तक देने जा रही हैं.

Advertisement

1. Ather S340
ये स्कूटर भारत के एक स्टार्टअप कंपनी Ather Energy का प्रोडक्ट है जिसे 2013 में IIT मद्रास के पूर्व छात्र तरुण मेहता और स्वपनिल जैन द्वारा खोजा गया था.

Ather S340 वैसे तो एक इलेक्ट्रिक स्कूटर ही है लेकिन आम स्कूटरों से काफी अलग है इसमें एंडवांस्ड टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है. कंपनी का दावा है कि ये 90 फीसदी तक मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है. केवल इसके लिथियम आयन बैटरी को ही बाहर से मंगवाया गया है.

इसमें इकोनॉमी और स्पोर्ट दो राइडिंग मोड दिए गए हैं. कंपनी के दावे के मुताबिक इसकी टॉप स्पीड 72 kmph है. इसे 1 घंटे के भीतर ही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के जरिए 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है.

2. Hero Duet E
ये अभी सेल में मौजूद Duet scooter का कॉन्सेप्ट मॉडल है. Hero Duet E जो कि पूरी तरह से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है इसे 2016 ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया गया था. इस e-scooter में एक इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो 5 Kw और 14 Nm का टॉर्क पैदा करता है. कंपनी के दावे के मुताबिक ये 0-60 kmph की स्पीड 6.5 सेकंड में ही चला जाता है. इसके अलावा ये स्कूटर सिंगल चार्ज में ही 65 km तक चल सकता है.

Advertisement

3. TVS EnTorq 125
TVS मोटर कंपनी ने 2016 ऑटो एक्सपो के दौरान एक स्पेशल स्कूटर का कॉन्सेप्ट पेश किया था, जिसका नाम कंपनी ने TVS EnTorq 210 रखा था. इस स्कूटर ने बहुत से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था. हालांकि ये जल्द ही प्रोडक्शन के लिए जाएगा. लेकिन इस स्कूटर में दिए गए फीचर्स आपको भविष्य में TVS की ओर से पेश किए जाने वाले स्कुटरों में नजर आ सकती है.

TVS Entorq 210 के साथ साथ उम्मीद के मुताबिक TVS इसी कॉन्सेप्ट पर बेस्ड एक प्रोडक्शन रेडी 125 cc वर्जन EnTorq 125 को पेश कर सकती है.

4. Vespa GTS 300
इटैलियन मैनुफैक्चरर Piaggio भारत में एक प्रीमियम स्कूटर Vespa GTS 300 की तैयारी कर रहा है. इसके कीमत के हिसाब से ये कहने में बिल्कुल मुश्किल नहीं होगा कि ये भारत में आने वाले समय में बेचे जाने वाली सबसे महंगे स्कूटर में से एक होगी. खबर ये भी है कि भारत में इसकी कमप्लिटली बिल्ट यूनिट पेश की जाएगी. यानी की पूरी तरह से बनी हुई यूनिट्स भारत में सेल के लिए लाई जाएगी.

इसे रेट्रो डिजाइन में तैयार किया गया है. Vespa GTS 300 में 278 cc सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 21 bhp और 22.3 Nm का पिक टॉर्क जेनेरेट करता है. इसमें LCD डिस्प्ले दिया गया है. इंटरनेशनल मार्केट में इस स्कूटर में ट्रांजैक्शन कंट्रोल और डुअल चैनल ABS दिया गया है.

Advertisement

सबसे अहम बात जो इस स्कूटर के साथ जुड़ी हुई है वो है इसकी कीमत. इसकी एक्सशोरुम कीमत करीब 4 लाख रुपये के आस पास रहेगी. ऐसे में ये देखना बड़ा दिलचस्प रहेगा कि क्या इस कीमत में ग्राहक इस स्कूटर को अपनाते हैं. कंपनी ने इससे भी महंगी स्कूटर तैयार की है Vespa 946 Emporio Armani जिसकी एक्सशो रुम कीमत लगभग 12 लाख रुपये होगी.

5. Hero ZIR
ZIR 150 के जरिए Hero मोटोकॉर्प 150CC स्कूटर सेगमेंट में एंट्री लेने जा रही है. ZIR 150 को Honda PCX 150 से टक्कर मिलेगी. जो विदेशों में बिकने के बाद भारत में पैर पसारने जा रही है. Hero ZIR एक स्पोर्टी मैक्सी स्कूटर होगी. जो दो वैरिएंट flat floorboard और European style step-through में आएगी.

इसमें 157 cc, सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन है जो 13.8 bhp का पॉवर और 12.7 Nm का टॉर्क पैदा करती है. साथ ही इसमें यूरोपियन स्टाइल स्टेप सीट, डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ डुअल प्रोजेक्टर हेडलैंप, फ्रंट प्रोटेक्शन स्क्रीन, ब्राइट LED ब्लिंकर और टेल लैंप आदि दिए गए हैं.

ये कब तक भारत मे लॉन्च की जाएगी इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है लेकिन कंपनी इसे Piaggio से मुकाबले में जरुर उतारेगी.

क्रेडिट- कार एंड बाइक

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement