Advertisement

उपेंद्र कुशवाहा का आमरण अनशन जारी, बीजेपी MLC संजय पासवान ने किया समर्थन

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा का केन्द्रीय विद्यालय को जमीन देने के मामले में आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा. इस दौरान उन्हें विपक्षी दलों का साथ तो मिला ही गुरुवार को बीजेपी एमएलसी संजय पासवान भी उपेन्द्र कुशवाहा का हालचाल जानने पहुंचे.

आमरण अनशन पर उपेन्द्र कुशवाहा आमरण अनशन पर उपेन्द्र कुशवाहा
सुजीत झा
  • पटना,
  • 29 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

  • तीसरे दिन भी जारी रहा उपेन्द्र कुशवाहा अनशन
  • कुशवाहा के पक्ष में उतरे बीजेपी MLC संजय पासवान

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा का केन्द्रीय विद्यालय को जमीन देने के मामले में आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा. इस दौरान उन्हें विपक्षी दलों का साथ तो मिला ही गुरुवार को बीजेपी एमएलसी संजय पासवान भी उपेन्द्र कुशवाहा का हालचाल जानने पहुंचे.

Advertisement

पटना के मिलर हाई स्कूल प्रांगण में उपेन्द्र कुशवाहा 26 नवंबर से अनिश्चित कालीन आमरण अनशन पर हैं. इस दौरान उनकी तबियत भी बिगड़ी और वो काफी कमजोर भी दिख रहे हैं.

बीजेपी एमएलसी संजय पासवान ने कहा, 'सरकार से मैं मांग करता हूं कि इनकी मांगें जायज हैं, केंद्रीय विद्यालय खुले इसके लिए सरकार को इनकी मांग मानना चाहिए. सत्ता में हैं तो सत्य से समझौता नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा से उनकी दोस्ती है. सत्ता के कारण उसे तोड़ नहीं देंगे. सत्य के साथ थे, हैं और रहेंगे.'

बीजेपी एमएलसी ने कहा, 'मैंने इनसे आग्रह किया है कि देश और बिहार को आपकी जरूरत है, इसलिए अनशन तोड़ दें और मैं सरकार से भी आग्रह करूंगा कि वो अविलंब मांग पर विचार करे.'

इधर, बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने साफ कर दिया कि सरकार ने 2007 में सभी जिलाधिकारियों को यह निर्देश दिया था कि वो केन्द्रीय विद्यालयों या अन्य संस्थानों के लिए जमीन न उपलब्ध कराएं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमें बिहार के हर पंचायत में हाई स्कूल खोलने हैं और उसके लिए जमीन लेने में हमें खासी दिक्कत हो रही है. अभी 2950 हाई स्कूल के लिए हमें जमीन चाहिए. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि अपना चेहरा चमकाने के लिए उपेन्द्र कुशवाहा राजनीति कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement