Advertisement

नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाले नीतीश कुमार इसे अपने ऊपर भी लागू करें: कुशवाहा

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता उपेन्द्र कुशवाह  ने कहा है कि लालू यादव परिवार पर जो आरोप लगे हैं एजेंसियां उनकी जांच कर रही हैं. जो भी फ़ैक्ट होगा, वह सामने आ जाएगा. लेकिन जो नीतीश कुमार नैतिकता का पाठ सबको पढ़ते थे, अब अपने ऊपर उसको लागू करके दिखाएं. 

उपेंद्र कुशवाहा उपेंद्र कुशवाहा
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता उपेन्द्र कुशवाह  ने कहा है कि लालू यादव परिवार पर जो आरोप लगे हैं एजेंसियां उनकी जांच कर रही हैं. जो भी फ़ैक्ट होगा, वह सामने आ जाएगा. लेकिन जो नीतीश कुमार नैतिकता का पाठ सबको पढ़ते थे, अब अपने ऊपर उसको लागू करके दिखाएं.  

उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार ने लालू यादव जी को कहा है कि वे तथ्यों के आरोप का जवाब सामने रखें और लालूजी नीतीश कुमार को समझाये. सवाल ये नहीं है कि लालू यादव क्या कह रहे हैं. सवाल ये है कि नीतीश कुमार लालू यादव की सफ़ाई से सहमत हैं या नहीं, क्योंकि उन्होंने लालू यादव को कहा है कि वे तथ्यों के साथ जवाब दें. बिहार और देश की जनता लालू यादव की इतनी सफ़ाई से सहमत नहीं हैं. अब देखना है नीतीश कुमार कार्रवाई करते हैं या नैतिकता की सीख सिर्फ़ दूसरों को देते हैं.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के किसी नेता का हाथ नहीं है. अगर कोई मामला एजेंसी के सामने लाया जायेगा तो उसकी जांच की जाएगी. इसलिए प्रधानमंत्री मोदी जी और बीजेपी पर आरोप लगाना ग़लत बात है. लालू यादव ख़ुद ही कहते रहे हैं कि नीतीश कुमार के दांत मुंह में नहीं, उनके आंत (पेट) में  हैं. अब लालू यादव नीतीश कुमार के आंत वाले दांत से घायल हो रहे हैं, इसलिए लालू यादव ख़ुद ही जानते हैं कि कहां से क्या हो रहा है.'

उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार कब दोस्ती करते हैं कब दुश्मनी करते हैं, इसको पहचानना बड़ा मुश्किल काम है. बहुत कम लोग उन्हें इस रूप में पहचान पाये हैं. हां मेरी समझ ये कहती है कि लालू यादव, नीतीश कुमार के इस रूप को पहचान गए हैं.

Advertisement

जिधर जाएंगे नाव डूबेगी

कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी नीतीश कुमार को समर्थन देगी या नहीं यह काल्पनिक सवाल है. नीतीश कुमार चाहे इधर आएं या उधर जाएं, जहां भी जाएंगे, वो नाव डूबना तय है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी उनकी प्रतिद्वंद्वी पार्टी है. अगर उसके पास कोई मैटर आएगा तो वो ज़रूर उठायेगी इसमें बीजेपी का कोई दोष नहीं हैं, लेकिन लालू यादव के जो दोस्त हैं. नीतीश कुमार अगर वो सवाल उठा रहे हैं तो बड़ी बात है. लालू यादव को देखना चाहिए नीतीश कुमार के बारे में.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement