Advertisement

हंगामे के बाद दोनों सदन स्थगित, राहुल बोले- PM संसद में दिखाएं अपनी भावनाएं

नोटबंदी को लेकर संसद में हंगामा जारी है. शुक्रवार सुबह 11 बजे से लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई. राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों ने पीएम को बुलाने की मांग के साथ फिर हंगामा किया, जिसके बाद सदन को 2.30 बजे तक स्थगित कर दिया गया. वहीं हंगामे के चलते लोकसभा को 28 नवंबर तक स्थगित कर दिया गया है. इस बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी जी पहले हंस रहे थे, फिर रोने लगे. अपनी भावनाएं संसद में आकर दिखाएं पीएम.

पीएम की गैरमौजूदगी पर राज्यसभा में हंगामा पीएम की गैरमौजूदगी पर राज्यसभा में हंगामा
अंजलि कर्मकार
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

नोटबंदी को लेकर संसद में हंगामा जारी है. शुक्रवार सुबह 11 बजे से लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई. राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों ने पीएम को बुलाने की मांग के साथ फिर हंगामा किया, जिसके बाद सदन को 2.30 बजे तक स्थगित कर दिया गया. वहीं हंगामे के चलते लोकसभा को 28 नवंबर तक स्थगित कर दिया गया है. इस बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी जी पहले हंस रहे थे, फिर रोने लगे. अपनी भावनाएं संसद में आकर दिखाएं पीएम.

Advertisement

नोटबंदी पर बहस के लिए विपक्षी दल पीएम मोदी को संसद बुलाने पर अड़े हुए हैं. सभी दलों का कहना है कि नोटबंदी से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. पीएम को इस पर कोई फैसला लेना चाहिए. इतना ही नहीं विपक्षी दलों ने पीएम से अपने बयान पर माफी मांगने की मांग की जिसमें पीएम ने कहा था कि विपक्ष को हमारी तैयारियों से दिक्कत नहीं हैं बल्कि नोटबंदी के ऐलान ने उन्हें तैयारी करने का मौका नहीं दिया इसलिए भड़के हैं वो. हंगामे के बाद राज्यसभा दोपहर 2:30 तक स्थगित कर दी गई है.

कांग्रेस के गुलाब नबी आजाद ने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग विपक्ष पर संसद को डिरेल करने का आरोप लगा रहे हैं लेकिन सरकार ने तो देश को ही डिरेल कर दिया. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री की नीयत ठीक है तो वे संसद से भाग क्यो रहे हैं.

Advertisement

वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने शीतकालीन सत्र के दौरान पीएम की गैरमौजूदगी को मुद्दा बनाते हुए पूछा कि आखिर पीएम बहस में हिस्सा क्यूं नहीं लेते. ये हैं राहुल के मोदी पर 5 वार.

1. मोदी जी पहले हंस रहे थे, फिर रोने लगे.

2. संसद में आकर दिखाएं भावनाएं.

3. बहस में बैठ जाएं पीएम मोदी.

4. पीएम लोकसभा में नहीं आते.

5. पता चल जाएगा पीएम ने नोटबंदी के बारे में किस-किस को बताया

खड़गे का आरोप- अपने लोगों को पीएम ने दी थी जानकारी
लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कालेधन पर राजनितिक पार्टियों पर दिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को गलत बताया है. उन्होंने कहा है कि हम पीएम के इस बयान का विरोध करते हैं. उन्होंने पीएम पर सेलेक्टिव लीकेज का आरोप लगाया और कहा कि अपने लोगों को बता कर काला धन छिपाने की कोशिश की है.

बिहार में किस तरह से जमीन की खरीददारी हुई है. उसके कागज कांग्रेस ने दिए हैं, हम ये बात संसद में उठाना चाहते थे पर उठाने नहीं दिया गया. उन्होंने पीएम मोदी पर वार करते हुए कहा कि सदन के अंदर नहीं आते हर चीज बाहर ही बोल देते हैं.

Advertisement

खड़गे ने आरोप लगाया कि पीएम हर बात बगैर सोचे समझे बोलते हैं. अपनी गलतियों को छिपाने के लिए वह सब काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 70 से ज्यादा लोग लाइन में लगकर मर चुके हैं. कांग्रेस चर्चा के लिए तैयार है पर प्रधानमंत्री सदन में तो आएं.

संसद भवन में नोटबंदी को लेकर सरकार पर हमलावर रुख इख्तियार करने वाले विपक्ष की शुक्रवार सुबह बैठक हुई.

BJP सांसद बोले- पीएम के माफी मांगने का सवाल ही नहीं
राज्यसभा में पीएम मोदी के विपक्षी दलों से माफी मांगने की मांग पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि पीएम ने कालेधन को लेकर अपने बयान में विपक्ष का नाम ही नहीं लिया. विपक्ष इसे मुद्दा क्यों बना रही है. वहीं. बीजेपी सांसद डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा, 'पीएम के माफी मांगने का सवाल ही पैदा नहीं होता. सदन में चर्चा चलती रहती है, जरूरी नहीं है कि पीएम लगातार बैठे रहे. पीएम तो कारोबारी के बारे में कह रहे थे ये क्यों चिंतित हैं. उन्होंने विपक्ष के बारे में ये बयान नहीं दिया.'

आज पंजाब में पीएम मोदी की रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पंजाब के एक दिन के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी पंजाब सरकार के दो कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. सुबह 11:30 पर प्रधानमंत्री पंजाब के भठिंडा पहुंचें और वहां पर बनने जा रहे एम्स का शिलान्यास किया. दोपहर में करीब 2 बजे पीएम मोदी पंजाब के आनंदपुर साहिब पहुंचेंगे, जहां पर शुक्रवार से श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 350 वें जन्म पर्व के सेलिब्रेशन प्रोग्राम्स की शुरुआत हो रही है.

Advertisement

कैबिनेट मीटिंग में कैशलेश इकोनॉमी पर हुई चर्चा
गुरुवार रात को पीएम मोदी ने कैबिनेट मीटिंग की. इस मीटिंग में कैशलेस इकोनॉमी पर चर्चा हुई. साथ ही ई-बैंकिंग को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया गया. इसके अलावा 500 और 1000 रुपये के नोट बंद किए जाने से संसद में उपजे विवाद और लोगों की हो रही परेशानियों पर भी मंत्रियों ने चर्चा की.

पूर्व पीएम को जेटली ने बोलने से रोका
गुरुवार सुबह जब राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई, तो बिना क्रम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बोलने को लेकर विपक्षी दलों ने हंगामा किया. मनमोहन को स्पीकर ने बोलने की मंजूरी दे दी थी, लेकिन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उन्हें बीच में ही टोक दिया. बाद में उन्होंने नोटबंदी पर अपनी राय रखी.

पूर्व पीएम ने कहा- हम नोटबंदी के खिलाफ नहीं
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि वह नोटबंदी के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन सरकार ने इस फैसले को लागू करने में बदइंतजामी दिखाई है. नोटबंदी के बाद से जीडीपी में 2 फीसदी की गिरावट आई है. अब तक 65 लोगों की नोटबंदी के चलते मौत हो चुकी है, जो कष्‍टदायक है. हर दिन नए नियम बनाना सही नहीं है. पीएमओ फैसले को लागू कराने मे असफल रहा.

Advertisement

सपा सांसद ने स्पीकर की ओर उछाला पेपर
गुरुवार को लोकसभा में नोटबंदी को लेकर जमकर हंगामा हुआ. सपा सांसद अक्षय यादव ने स्पीकर सुमित्रा महाजन की ओर पेपर भी उछाला. स्पीकर ने इसे सांसद का अमर्यादित व्यवहार करार दिया. बाद में सपा सांसद अक्षय यादव ने कहा कि वह नए-नए सांसद बने हैं. अपने व्यवहार के लिए वह खुद स्पीकर से मिलकर उनसे माफी मांग लेंगे.

सरकार को विपक्ष का अल्टीमेटम
विपक्ष ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि नोटबंदी पर 28 नवंबर से पहले सरकार के साथ किसी भी तरह की कोई बातचीत नहीं होगी. नोटबंदी को लेकर 28 को विपक्ष जन आक्रोश आंदोलन कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement