Advertisement

UPSC का फैसला, अब परीक्षा से पहले आवेदन वापस ले सकेंगे उम्मीदवार

यूपीएससी की ओर से आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. अब उम्मीदवार आवेदन करने के बाद परीक्षा से पहले अपना आवेदन वापस ले सकेंगे.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आवेदन वापस लेने की सुविधा के लिए अनुमति दे दी है. इस फैसले के बाद से अब उम्मीदवार अप्लाई करने के बाद अपना आवेदन वापस ले सकते हैं. इससे उन उम्मीदवारों को फायदा होगा,  जिनकी तैयारी पूरी नहीं हुई है या वो किसी कारण से परीक्षा में हिस्सा नहीं ले सकते हैं.

सबसे पहले साल 2019 में होने वाली इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा से इसकी शुरुआत होगी. हालांकि आवेदन के समय जमा की गई फीस वापस नहीं की जाएगी. बता दें कि यूपीएससी की ओर से आयोजित की जाने वाली कई परीक्षाओं में परीक्षा के लिए विकल्प सीमित होते हैं, जिसकी वजह से उनका एक विकल्प बच सकेगा.

Advertisement

कभी वेटर था ये शख्स, 7वें प्रयास में पास की UPSC परीक्षा, बना IAS ऑफिसर

इस फैसले को लेकर चेयरमैन का कहना है कि यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा की प्रारभिंक परीक्षा में करीब 50 फीसदी उम्मीदवार ही परीक्षा में हिस्सा लेते हैं, जबकि इसमें 10 लाख से ज्यादा उम्मीदवार अप्लाई करते हैं. इस फैसले से उन उम्मीदवारों का एक विकल्प व्यर्थ चला जाता है, जो उम्मीदवार परीक्षा देने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं होते हैं.

बताया जा रहा है कि परीक्षार्थी को अपने आवेदन वापस लेने पर फीस वापस नहीं की जाएगी और परीक्षार्थी निश्चित तारीख से एक हफ्ता बीत जाने तक अपना आवेदन वापस ले सकेंगे. इसके लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन वापस लेने के लिए परीक्षार्थी को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी की जानकारी रखनी होगी.

Advertisement

कभी वेटर था ये शख्स, 7वें प्रयास में पास की UPSC परीक्षा, बना IAS ऑफिसर

गौरतलब है कि यूपीएससी देश में प्रशासनिक सेवाओं के साथ अन्य परीक्षाएं भी कराता है. इसके तहत विशेष भर्ती की परीक्षाएं भी आयोजित की जाती हैं. सेना के लिए एनडीए और सीडीएस की परीक्षाएं भी यूपीएससी कराता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement