Advertisement

UPSC सिविल सर्विस मेन के लिए जारी नहीं होगा पेपर एडमिट कार्ड

इस साल के सिविल सर्विस मेन एग्‍जाम के लिए UPSC पेपर एडमिट कार्ड जारी नहीं करेगा. यह पेपर अगले माह के आरंभ में होगा.

UPSC UPSC
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 13 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने कहा है कि वह अगले माह से आरंभ होने वाले सिविल सर्विस मेन एग्‍जाम के लिए पेपर एडमिट कार्ड जारी नहीं करेगा. यह पेपर 3 दिसंबर से 9‍ दिसंबर के बीच देश के 23 सेंटर पर आयोजित किया जाएगा.

कमीशन ने इसके लिए ई-एडमिट कार्ड अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. आप इसे यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है.

Advertisement

UPSC की तैयारी के लिए क्या-क्या करें...

कमीशन के एक अधिकारी ने बताया, 'अभ्‍य‍र्थी ई-एडमिट कार्ड को हमारी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. फिर उसका प्रिंटआउट लेकर परीक्षा देने आएं. यह प्रिंटआउट देखकर ही उन्‍हें परीक्षा देने की आज्ञा दी जाएगी.'

सिर्फ 26 साल तक UPSC परीक्षा दे सकेंगे सामान्य छात्र!

उन्‍होंने कहा कि अगर ई-एडमिट कार्ड पर किसी अभ्‍यर्थी की फोटोग्राफ धुंधली है तो वे अपना एक फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड या वोटर आईकार्ड साथ लेकर आएं.

बता दें कि हर साल सिविल एग्‍जाम तीन स्‍टेज में होते हैं- प्री, मेन और इंटरव्‍यू. इस परीक्षा के माध्‍यम से IAS, IFS और IPS के लिए अफसर चुने जाते हैं.

UPSC की परीक्षा में सफलता के लिए रणनीति बदलें हिंदी माध्यम के छात्र: एक्सपर्ट

अगर कोई समस्‍या हो तो अभ्‍य‍र्थी UPSC के कांउटर पर जा सकते हैं या इन नंबर्स पर फोन कर सकते हैं- 011-23381125, 23098543 और 23385271.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement