Advertisement

थोड़ा कठिन था UPSC सिविल सर्विसेज प्री का पेपर, देखें- एनालिसिस

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से देशभर में सिविल सर्विसेज प्री परीक्षा का आयोजन किया, जिसमें देशभर के 3 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया. इस साल 782 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षार्थियों की मानें तो इस बार का पेपर थोड़ा मुश्किल था.

प्रतीकात्मक फोटो (फोटो साभार- getty images) प्रतीकात्मक फोटो (फोटो साभार- getty images)
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2018,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से देशभर में सिविल सर्विसेज प्री परीक्षा का आयोजन किया, जिसमें देशभर के 3 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया. यह परीक्षा आईएएस, आईएफएस, आईपीएस और अन्य अन्य पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए करवाई गई थी. इस साल 782 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षार्थियों की मानें तो इस बार का पेपर थोड़ा मुश्किल था.

Advertisement

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार परीक्षार्थियों का कहना है कि आमतौर पर पहला पेपर कठिन नहीं होता था, लेकिन इस बार पहला पेपर (जनरल स्टडीज) थोड़ा मुश्किल था. पहले पेपर में इतिहास से संबंधी सवाल ज्यादा पूछे गए, जो कि पहले ऐसा देखने को नहीं मिलता था.

IAS इंटरव्यू में कश्मीरी युवक से पूछे थे ये सवाल, मिली 15वीं रैंक

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार BYJU के रोहित कुमार का कहना है कि इस साल के पेपर में इकोनॉमी और ज्योग्राफी सेक्शन से ज्यादा सवाल पूछे गए. वहीं इस बार भी पिछले साल जितनी ही कट-ऑफ जा सकती है. उनका कहना है कि कुछ साल थोड़ा कंफ्यूजिंग थे. छात्रों का ये भी कहना है कि इस बार डिजिटल करेंसी को लेकर भी कई सवाल पूछे गए थे.

अधिकतर छात्रों का कहना है कि इस बार पेपर थोड़ा मुश्किल था और इस साल पेपर में कई चौंकाने वाले सवाल थे. परीक्षा में जिस तरह से सवाल पूछे गए थे, उसका तरीका थोड़ा अलग था और जहां से हर बार सवाल नहीं पूछे जाते हैं, वहां से भी सवाल पूछे गए थे. बताया जा रहा है इसमें पेपर-2 का डिफिकल्टी लेवल पेपर-1 से ज्यादा था और पेपर-2 में ज्यादा मुश्किल सवाल पूछे गए थे.

Advertisement

IAS इंटरव्यू में रेप पर पूछा सवाल, झांसी के इस शख्स ने दिया ये जवाब

बता दें कि हर साल यूपीएससी तीन चरणों में परीक्षा का आयोजन करवाता है, जिसमें प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू शामिल होते हैं. तीनों परीक्षाओं को पास करने के बाद उम्मीदवार IAS, IPS और IFS के पदों के लिए चुने जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement