Advertisement

UPSC ने सार्वजनिक किए सफल कैंडिडेट्स के मार्क्स, टॉपर को मिले 55.3 प्रतिशत अंक

सिविल सर्विस के सफल कैंडिडेट्स की मार्कशीट सार्वजनिक हो गई है. आपको यह जानकर अचरज होगा कि सिविल सर्विस की टॉपर नंदिनी केआर को महज 55.3 प्रतिशत अंक हासिल हुआ है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि देश के टॉप ब्यूरोक्रेट्स का चयन करने वाला यह टेस्ट कितना कठिन होता है.

यूपीएससी की टॉपर यूपीएससी की टॉपर

सिविल सर्विस के सफल कैंडिडेट्स की मार्कशीट सार्वजनिक हो गई है. आपको यह जानकर अचरज होगा कि सिविल सर्विस की टॉपर नंदिनी केआर को महज 55.3 प्रतिशत अंक हासिल हुआ है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि देश के टॉप ब्यूरोक्रेट्स का चयन करने वाला यह टेस्ट कितना कठिन होता है. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 2016 की सिविल सेवा परीक्षा में सफल हुए कैंडिडेट्स द्वारा हासिल किए गए अंक सोमवार को जारी किए.

Advertisement

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित अन्य उम्मीदवारों के चयन के लिए सालाना परीक्षा तीन चरणों में (प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार) आयोजित की जाती है. भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी नंदिनी ने इस परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है. परीक्षा के परिणाम 31 मई को घोषित किए गए थे. नंदिनी को 2,025 में से 1,120 यानी कुल 55.3 प्रतिशत अंक मिले हैं. इसमें उन्हें मेन्स में 927 और इंटरव्यू में 193 अंक मिले हैं. दूसरे नंबर पर रहे अनमोल शेर सिंह बेदी को 1105 यानी 54.37 प्रतिशत अंक मिले हैं.

40 प्रतिशत अंक पाने वाले का भी चयन
गौरततलब है कि इसके पहले यूपीएससी 2015 परीक्षा की टॉपर टीना डाबी ने महज 52.49 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सफल परीक्षार्थियों को मिले अंक यह दिखाते हैं कि आयोग द्वारा देश के नौकरशाहों को चुनने के लिए कितने कठिन मानक अपनाए जाते हैं. इस परीक्षा में सबसे कम अंक हासिल करने वाले कैंडिडेट अभिषेक श्रीवास्तव हैं, जिन्हें 817 अंक यानी 40.34 प्रतिशत अंक मिले हैं. अभिषेक को 1099वां रैंक हासिल हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement