
UPSC NDA, NA II Notification बुधवार को संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया गया है. परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया बुधवार सात अगस्त से शुरू हो गई है.
नेशनल डिफेंस एकेडमी में 370 और नेवल एकेडमी में 45 पद निकाले गए थे इसमें से कुल 415 पदों पर भर्ती की जाएगी. UPSC NDA Notification आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध हैं. इच्छुक उम्मीदवार यहां दिए गए आवेदन का लिंक UPSC फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं. ये यूपीएससी की दूसरी वेबसाइट upsconline.nic.in पर एक्टिव किया जाएगा. उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एनडीए और एन 2 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. UPSC NDA, NA II Notification देखने के लिए आपको यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. इस परीक्षा में आवेदन करने की शुरुआत हो गई है. यहां आप UPSC NDA, NA II के लिए Registration कर पाएंगे. इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 सितंबर है. उम्मीदवार 3 सितंबर को शाम 6 बते तक आवेदन कर सकेंगे. एनडीए और एन 2 परीक्षा 17 नवंबर को आयोजित की जाएगी. अगर आप आवेदन करना चाहते तो जान लें कि इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है.
ये होगा चयन का आधार
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, साइकोलॉजिकल एप्टीट्यूड टेस्ट, बुद्धिमत्ता और व्यक्तित्व परीक्षण और SSB इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. चयनित होने वाले उम्मीदवारों की नियुक्ति भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना में की जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
आप वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यहां आपको रजिस्ट्रेशन लिंक को फॉलो करके आवेदन करना होगा. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कम से कम 12वीं पास होना अनिवार्य है.