Advertisement

UPSC का कश्मीरी टॉपर बोला- मेरी कामयाबी घाटी के लोगों के लिए प्रेरणा बनेगी

उत्तरी कश्मीर में हंडवारा के रहने वाले बिलाल माहिउद्दीन भट्ट ने UPSC में 10वां  रैंक हासिल किया है. अपनी कामयाबी के जरिये बिलाल घाटी के युवाओं को प्रेरित करना चाहते हैं.

यूपीएससी परीक्षा में 10वां स्थान पाने वाले कश्मीर के बिलाल यूपीएससी परीक्षा में 10वां स्थान पाने वाले कश्मीर के बिलाल
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2017,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

उत्तरी कश्मीर में हंडवारा के रहने वाले बिलाल माहिउद्दीन ने UPSC में 10वां  रैंक हासिल किया है. अपनी कामयाबी के जरिये बिलाल घाटी के युवाओं को प्रेरित करना चाहते हैं.

घाटी में पत्थरबाजी अब आम बात है. खासतौर से श्रीनगर डाउन टाउन में युवाओं द्वारा पत्थरबाजी की घटना आम है. ऐसे में बिलाल का UPSC में 10वां रैंक हासिल करना एक दीये की तरह है. बिलाल उन युवा पत्थरबाजों के लिए एक मिसाल हैं, जो अपनी ऊर्जा देश और खुद को संवारने में नहीं लगा रहे.

Advertisement

सरकारी स्‍कूल से पढ़ी हैं UPSC टॉपर न‍ंदिनी, दोस्‍त उड़ाते थे मजाक

बता दें कि बिलाल ने चौथे कोशिश में कामयाबी हासिल की है. बिलाल कहते हैं कि कोशिश करो तो कुछ भी असंभव नहीं है.

बिलाल ने कहा कि मेरी कामयाबी मेरे लिए ही नहीं, बल्क‍ि घाटी के लोगों को भी सिविल सर्विसेज में करियर बनाने की प्रेरणा देगी.

UPSC का 3rd टॉपर: किसान का बेटा, सरकारी स्‍कूल से की पढ़ाई

बिलाल भट्ट 2013 बैच इंडियन फोरेस्ट सर्विसेज (IFS) ऑफिसर हैं और साल 2015 से लखनऊ में पोस्टेड हैं. बिलाल यूपीएससी परीक्षा में चार बार शामिल हुए हैं और कामयाबी उन्हें चौथी बार में मिली. बिलाल के लिए यह किसी सपने के सच होने जैसा है.

पहले अटेम्प में ही UPSC TOPPER बने अनमोल शेर सिंह बेदी, बहन ने की मदद

Advertisement

बिलाल ने कहा कि रिजल्ट सुनने के बाद भी मुझे ये यकीन नहीं हो रहा था कि मैंने टॉप 10 में जगह बनाई है. देश के सबसे मुश्क‍िल परीक्षा में पास होने के बाद मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही है.

साल 2015 यूपीएसई परीक्षा में जम्मू-कश्मीर के अथर आमीर उल शाफी खान ने दूसरा रैंक हासिल किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement