Advertisement

ये हैं UPSC एग्‍जाम के टॉपर, टॉप 5 में चार लड़कियां

UPSC की ओर से आयोजित किए गए 2014 के सिविल सर्विस एग्‍जाम का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है. उम्‍मीदवार ऑफि‍शियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर नतीजे देख सकते हैं. ये हैं टॉप 10 में शामिल उम्‍मीदवार:

aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 04 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से आयोजित किए गए 2014 के सिविल सर्विसेज एग्‍जाम का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है. उम्‍मीदवार ऑफि‍शियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर नतीजे देख सकते हैं. ये हैं टॉप 10 में शामिल उम्‍मीदवार:

1. इरा सिंघल

2. रेनु राज

3. निधि गुप्‍ता

4. वंदना राव

5. सुहर्षा भगत

6. चारूश्री टी.

7. लोक बंधु

8. नीतीश के.

Advertisement

9. आशीष कुमार

10. अरविंद जैन

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement