Advertisement

माइग्रेन के लिए किसी दवा से कम नहीं है ये योगासन, ऐसे करें

माइग्रेन से पीड़ित व्यक्ति अगर कोई काम करना चाहे तो इससे उसकी पीड़ा बढ़ती है. लगातार दर्द बना रहता है और जीवन कठिन हो जाता है. क्योंकि यह जटिल समस्या है इसलिए इसका इलाज भी आसान नहीं है.

माइग्रेन के लिए योग माइग्रेन के लिए योग
रोहित
  • ,
  • 16 जून 2018,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

माइग्रेन को अधकपारी भी कहा जाता है. यह एक जटिल समस्या है इसमें बार-बार सिरदर्द होता रहता है. आमतौर पर सिरदर्द एक हिस्से को प्रभावित करता है और इसकी प्रकृति धुकधुकी जैसी होती है जो 2 से लेकर 72 घंटों तक बनी रहती है.

माइग्रेन से पीड़ित व्यक्ति अगर कोई काम करना चाहे तो इससे उसकी पीड़ा बढ़ती है. लगातार दर्द बना रहता है और जीवन कठिन हो जाता है. क्योंकि यह जटिल समस्या है इसलिए इसका इलाज भी आसान नहीं है.

Advertisement

योग करते समय भूलकर भी ना करें ये 10 गलतियां

हालांकि माइग्रेन की बीमारी का उपाय योग में बताया गया है. योग के इस आसन का नाम है उर्ध्व पद्मासन. अगर आप माइग्रेन की समस्या से जूझ रहे हैं तो नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक करके योग की पूरी प्रक्रिया समझें और उसी के अनुसार अभ्यास करें.

हाई-लो ब्लड प्रेशर से परेशान हैं, इन 5 योगासनों में है उपाय

उर्ध्व पद्मासन के नियमित अभ्यास से आपको माइग्रेन की समस्या से राहत मिल जाएगी. आइए देखते हैं कैसे करना है ये आसन-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement