Advertisement

उरी हमले को लेकर राष्ट्रपति से मिले PM मोदी, बुलाई जा सकती है सर्वदलीय बैठक

जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना के मुख्यालय पर रविवार तड़के हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सख्त रुख इख्तियार कर लिया है. सोमवार सुबह से ही पीएम मोदी की बैठकों का दौर जारी रहा. देर शाम पीएम मोदी ने उरी हमले के संबंध में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की. वहीं उरी हमले के बाद केंद्र सरकार जल्द ही सर्वदलीय बैठक बुलाने पर भी विचार कर रही है.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिले पीएम मोदी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिले पीएम मोदी
सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST

जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना के मुख्यालय पर रविवार तड़के हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सख्त रुख इख्तियार कर लिया है. सोमवार सुबह से ही पीएम मोदी की बैठकों का दौर जारी रहा. देर शाम पीएम मोदी ने उरी हमले के संबंध में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की. वहीं उरी हमले के बाद केंद्र सरकार जल्द ही सर्वदलीय बैठक बुलाने पर भी विचार कर रही है.

Advertisement

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करने से कुछ घंटों पहले पीएम मोदी ने अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजि‍त डोभाल समेत गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, मनोहर पर्रिकर के अलावा रॉ चीफ के साथ ही कैबिनेट कमेटी ऑफ सिक्योरिटी के सभी सदस्य इस बैठक में मौजूद रहे.

सर्वदलीय बैठक बुला सकता है केंद्र
उरी हमले के बाद जम्मू कश्मीर में हालात का जायजा लेने के बाद केंद्र सरकार जल्द ही सर्वदलीय बैठक बुला सकती है. आतंकी हमले के बाद विरोधियों के निशाने पर आई केंद्र सरकार अब हरकत में आ गई है.

PAK को मुंहतोड़ जवाब देने की ठानी
पीएम मोदी के सार्क सम्मेलन में शामिल होने पर भी शक के बादल मंडराने लगे हैं. वहीं पीएम मोदी की ताबड़तोड़ उच्च स्तरीय बैठकों से ये साफ हो गया कि उन्होंने देश की सरहद में आतंक को बढ़ावा दे रहे नापाक पड़ोसी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की ठान ली है.

Advertisement

रणनीति के तहत होगी कार्रवाई
मीटिंग में पाकिस्तान को आतंकी प्रायोजक देश घोषित करने पर भी चर्चा हुई. भारत संयुक्त राष्ट्र के साथ मिलकर पाकिस्तान को आतंक को प्रयोजित करने वाला देश घोषित करने की मांग करेगा. हालांकि यह भी चर्चा के स्तर पर ही है. पीएम के साथ मीटिंग में तय हुई रणनीति के तहत हमले के मास्टरमाइंड पर भी वार की तैयारी है. जबकि अंतरराष्ट्रीय मंच पर यूएन में भी भारत पाकिस्तान को घेरने की फिराक में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement