Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन भी उम्मीद से ज्यादा हुई URI की कमाई, एक्सपर्ट 'हैरान'

Uri: The Surgical Strike Box Office Collection: दूसरे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिला है. फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म ने दो दिनों में ही 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.

विक्की कौशल (इंस्टाग्राम) विक्की कौशल (इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • ,
  • 13 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

आर्मी बैकड्रॉप पर बनी फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बहुत बढ़िया प्रदर्शन करते दिख रही है. विकी कौशल, यामी गौतम, परेश रावल और मोहित रैना की मुख्य भूमिकाओं से सजी फिल्म ने टिकट खिड़की पर दूसरे दिन शानदार कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के कलेक्शन आंकड़े साझा किए हैं.

Advertisement

तरण के मुताबिक उरी को वर्ड ऑफ़ माउथ का फ़ायदा मिला है. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उल्लेखनीय ग्रोथ दिख रही है. तीसरे दिन यह ग्रोथ और ज्यादा हो सकती है. भारतीय बाजार में फिल्म ने शुक्रवार को 8.20 करोड़ और शनिवार को 12.43 करोड़ कमाए. अब तक फिल्म 20.63 करोड़ कमा चुकी है. कलेक्शन के आकड़े एक्सपर्ट्स की उम्मीद से बहुत ज्यादा हैं.

उरी, पाक अधिकृत कश्मीर नियंत्रण रेखा के उस पार सर्जिकल स्ट्राइक की सच्ची घटना पर आधारित है. बताते चलें कि जम्मू कश्मीर के उरी में भारतीय सेना के एक बेस पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया था. इसमें 19 जवान शहीद हो गए थे. बाद में भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकी कार्रवाई का बदला लिया था.

250 करोड़ की ओर सिम्बा

उधर, तीसरे हफ्ते सिम्बा की कमाई भी ठीक ठाक है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म धीरे धीरे 250 करोड़ की ओर बढ़ रही है. तीसरे हफ्ते में शुक्रवार को सिम्बा की कमाई 2.60 करोड़ और शनिवार को 4.51 करोड़ कमाई हुई. अब तक भारतीय बाजार में ये फिल्म कुल 219.54 करोड़ रुपये कमा चुकी है. फिल्म में रणवीर सिंह, सारा अली खान और आशुतोष राणा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement