Advertisement

दूसरे हफ्ते भी जारी है उरी की शानदार कमाई, 8 दिनों में बटोरे इतने करोड़

Uri The Surgical Strike official box office collection Day 8 बॉक्स ऑफिस पर उरी की कमाई काफी शानदार रही है. एक हफ्ते में फिल्म ने अच्छी कमाई कर ली है. के लिए काफी शानदार साबित हुआ. इस दौरान टिकट खिड़की पर चार फिल्मों ने जमकर पैसे कमाए.

विक्की कौशल विक्की कौशल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

विक्की कौशल के लिए साल 2018 शानदार रहा था. फिल्म संजू, लस्ट स्टोरीज, लव पर स्क्वाएर फीट और राजी में उनके अभिनय की खूब प्रशंसा की गई. साल 2019 में भी उन्होंने अपनी लय को पूरी तरह से बरकरार रखा है. उनकी फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, बॉक्स ऑफिस पर करिश्माई कमाई कर रही है. फिल्म में विक्की की एक्टिंग की सराहना की जा रही है. फिल्म की कहानी 2016 में भारतीय जवानों द्वारा पाकिस्तान में हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनाई गई है.

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडेल पर फिल्म की अब तक की कमाई के ताजा आंकड़े साझा किए हैं. ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने 8 दिनों में 75 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. साथ ही तरण आदर्श ने ये भी बताया है कि फिल्म आने वाले वीकेंड में 100 करोड़ की कमाई कर सकती है. रिलीज के दूसरे हफ्ते भी फिल्म की कमाई इसी तरह बरकरार रहेगी. बता दें कि फिल्म ने 5 दिनों में ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. शुक्रवार को फिल्म ने 7.60 करोड़ कमाए. फिल्म की 8 दिनों की कुल कमाई 78.54 करोड़ हो चुकी है.

राजी, बधाई हो से आगे निकली URI, क्या 100 करोड़ कमाएगी फिल्म?

टौरेंट पर URI डाउनलोड करेंगे तो विक्की-यामी से मिलेगा ये ज्ञान, वीडियो वायरल

Advertisement

बाकी फिल्मों पर पड़ा असर

यहां तक की उरी की कमाई का असर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई बाकी फिल्मों पर भी पड़ रहा है. जहां एक तरफ साल की शुरुआत से ही जोरदार कमाई कर रही रणवीर सिंह की फिल्म सिम्बा की कमाई धीमी हो गई, वहीं हाल ही में रिलीज हुई Why Cheat India को भी ज्यादा दर्शक नहीं मिल रहे हैं. इस फिल्म की शानदार कमाई से गोविंदा की रंगीला राजा और अरशद वारसी की फ्रॉड सैय्यां पर भी बुरा असर पड़ सकता है.

आगे रिलीज हो रहीं फिल्मों के लिए चुनौती

जिस तरह से उरी लगातार परफॉर्म कर रही है ऐसे में ये अगले हफ्ते रिलीज हो रही फिल्मों के लिए भी एक चुनौती साबित हो सकती है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ठाकरे और कंगना रनौत की मणिकर्णिका को विक्की कौशल की उरी से कड़ी टक्कर मिल सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement