Advertisement

करियर में किस चीज के लिए उर्मिला को चुकानी पड़ी कीमत? खुद बताया

एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर फिल्म 'ब्लैकमेल' से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं. बहुत समय से वो हिंदी सिनेमा से दूर हैं. उनका मानना है कि अपने करियर के दौरान जोखिम लेने की कीमत उन्हें चुकानी पड़ी.

उर्मिला मातोंडकर उर्मिला मातोंडकर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर फिल्म 'ब्लैकमेल' से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं. बहुत समय से वो हिंदी सिनेमा से दूर हैं. उनका मानना है कि अपने करियर के दौरान जोखिम लेने की कीमत उन्हें चुकानी पड़ी.

पीटीआई भाषा को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि सिर्फ पैसा कमाना उनके एजेंडे में शामिल नहीं था. वो पैसों के लिए फिल्में नहीं करती थीं. उन्होंने बस ऐसी फिल्में की, जिससे उनका एक्टिंग टैलेंट लोगों के सामने आ सके.

Advertisement

'बेवफा ब्यूटी' बनकर सालों बाद स्क्रीन पर लौटीं उर्मिला मातोंडकर

उन्होंने आगे कहा- एक स्टार होने का मतलब यही होता है कि आप जिस तरह का रोल करना चाहें, वैसा ही रोल आपको मिले. हम एक्टर्स को जोखिम लेना होता है. मैंने भी चुनौतियां ली.  मैंने जोखिम लिया और मुझे इसकी कीमत चुकानी पड़ी.

‘रंगीला, ‘दौर’और ‘जुदाई’ जैसी फिल्मों में काम करने के बाद उर्मिला ने बाद के दिनों में‘कौन', ‘पिंजर’ और 'सत्या’ जैसी फिल्मों में एक्टिंग करने का फैसला लिया.

फिल्मों से गायब हैं उर्मिला, मोहसिन के साथ ऐसे मनाई वेडिंग एनिवर्सरी

'ब्लैकमेल' में उर्मिला बेवफा ब्यूटी सॉन्ग में नजर आएंगी. फिल्म के डायरेक्टर अभिनव देव ने उर्मिला के इस गाने पर कहा, पहले मूवी में कोई सॉन्ग नहीं था. लेकिन जब इस फिल्म के बारे में भूषण से बात हो रही थी तो लगा कि फिल्म में ऐसा गाना होना चाहिए जो फिल्म की कहानी आगे लेकर जाए.

Advertisement

उन्होंने कहा, मैं फिल्म में कोई आइटम नम्बर नहीं चाहता था. हम एक ऐसा गाना चाहते थे जिसका फिल्म में होने का वजूद हो और जो फिल्म की कहानी को बयां करें. इस गाने के लिए हमें आइटम गर्ल की जरूरत नहीं थी. हमें एक परफॉर्मर चाहिए था. एक ऐसा चेहरा चाहिए था जो काफी समय से फिल्मी पर्दे से दूर हो. ऐसे में मेरे ख्याल से उर्मिला इस सॉन्ग के लिए एकदम परफेक्ट थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement