Advertisement

उर्वशी चूडावाला की मां ने कहा- कुछ लोगों ने मेरी बेटी को उकसाया

मुंबई में शरजील इमाम के समर्थन में नारेबाजी के बाद हुए पुलिस एक्शन पर उवर्शी चूडावाला की मां ने कहा है उनकी बेटी को किसी ने उकसाया है. उर्वशी चूडावाल के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज है.

उर्वशी चूडावाला के खिलाफ भी दर्ज है राजद्रोह का केस (फोटो- इंडिया टुडे) उर्वशी चूडावाला के खिलाफ भी दर्ज है राजद्रोह का केस (फोटो- इंडिया टुडे)
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 04 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

  • पुलिस केस दर्ज होने के बाद से फरार हैं उर्वशी चूडावाला
  • मां ने कहा- जो हुआ वह गलत, उसे किसी ने उकसाया है
  • बोलीं- हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द उर्वशी लौटे अपने घर

मुंबई में शरजील इमाम के समर्थन में नारेबाजी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने तकरीबन 50-60 लोगों के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज किया है. इनमें एक आरोपी का नाम उर्वशी चूडावाला है, जिनके खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज हुआ है.

Advertisement

मुकदमा दर्ज होने के एक दिन बाद उर्वशी की मां ने कहा है कि उसकी बेटी को किसी ने उकसाया है, वे खुद अपनी बेटी की तलाश कर रही हैं. उर्वशी की मां ने कहा कि हम अपनी बेटी की तलाश कर रहे हैं और हम चाहते हैं कि वह पुलिस के समक्ष सरेंडर करे.

उर्वशी की मां ने कहा, जो भी पुलिस ने पूछा है, मैंने उन्हें बताया है. हमें उर्वशी की भी चिंता है, वह घर पर नहीं है. किसी ने उसे उकसाया है, वह एक होनहार छात्रा है. जो भी हुआ वो गलत था. हम चाहते हैं कि वह जल्द से जल्द घर आए.ऑ

यह भी पढ़ें: मुंबई: शरजील के समर्थन में लगाए नारे, 50 लोगों के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज

कौन हैं उर्वशी चूडावाला?

उर्वशी चूडावाला के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज है. उर्वशी टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज में एमए (मीडिया) की छात्रा है. उर्वशी चूडावाला जेंडर भेदभाव के खिलाफ काम करने वाले संगठन TISS Queer Collective भी जुड़ी हुई है.

Advertisement

इससे पहले सोमवार देर रात मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि आरोपियों के खिलाफ सख्ती से जांच की जा रही है. उर्वशी चूडावाला के सोशल मीडिया पोस्ट की भी गहराई से तफ्तीश की जा रही है.

यह भी पढ़ें: मुंबई LGBTQ परेड में शरजील का समर्थन: आयोजक बोले- हम नारे लगाने वालों को नहीं जानते

पुलिस के मुताबिक, चूडावाला को पूछताछ के लिए दो बार बुलाया गया लेकिन वह हाजिर नहीं हुई. आरोपियों के खिलाफ धारा 124ए (राजद्रोह), 153बी (राष्ट्रीय अखंडता के लिए पूर्वाग्रह) और 505 (सार्वजनिक दुर्व्यवहार वाले बयान ) के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.

क्या है मामला?

मुंबई पुलिस का दावा है कि LGBTQ परेड में शनिवार को शरजील इमाम के समर्थन में नारे लगाए गए थे. क्विर आज़ादी मूवमेंट (QAM) के आयोजकों ने कहा था कि जिस ग्रुप ने ऐसे नारे लगाए, वो उसे नहीं जानते. आयोजकों के बयान रिकॉर्ड करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement