Advertisement

उर्वशी ने शेयर किया 27 साल पुराना वीडि‍यो, याद आया 'देख भाई देख'

एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उर्वशी ढोलकिया सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं. अब उर्वशी ने सोशल मीडिया पर अपने पुराने शो से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है.

उर्वशी ढोलकिया (फाइल फोटो-इंस्टाग्राम) उर्वशी ढोलकिया (फाइल फोटो-इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उर्वशी ढोलकिया सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं. अब उर्वशी ने सोशल मीडिया पर अपने पुराने शो से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है.

उर्वशी ढोलकिया अक्सर अपने पुराने शो से जुड़े वीडियो क्लिप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करती रहती हैं. इसी कड़ी में उर्वर्शी ने एक और वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो के साथ ही उर्वशी ने कई पुरानी यादों को एक बार फिर से जहन में ला दिया है. उर्वशी ने करीब 27 साल पुराने शो 'देख भाई देख' से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है.

Advertisement

इस वीडियो में उर्वशी काफी यंग और मासूम नजर आ रही हैं. इस वीडियो में उर्वशी ढोलकिया शिल्पा के किरादार में एक्टिंग करती हुईं नजर आ रही हैं. उर्वशी का ये किरादर उनके पुराने शो 'कसौटी जिंदगी की' के किरादार कोमोलिका से बिल्कुल उलट है. देख भाई देख में उर्वशी जहां एक सीधी-साधारण लड़की का किरदार निभाती हैं तो वहीं कोमोलिका के रूप में उर्वशी एक शातिर औरत की भूमिका अदा कर चुकी हैं.

'कसौटी जिंदगी की' के 18 साल

इससे पहले जब 'कसौटी जिंदगी की' के पहले सीजन ने जब 18 साल पूरे किए तो उर्वशी ने एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उर्वशी ने लिखा था 'कसौटी जिंदगी की के 18 साल! इस शो ने भारतीय दर्शकों के टीवी देखने का तरीका बदल दिया. इस शो ने लोगों को अपना सबसे पसंदीदा शो और शायद उनकी सबसे यादगार वैंप कोमोलिका दी. इस शो ने मुझे काफी कुछ सिखाया और मुझमें बदलाव लाया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement