Advertisement

देख भाई देख को बेटों संग नहीं देखेंगी उर्वशी ढोलकिया, ये है वजह

देख भाई देख के दोबारा वापस आने की खबर सुनकर उर्वशी ने पुराने दिनों को याद किया. इस बात का खुलासा खुद उर्वशी ने किया है. साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि वो इस शो को अपने बेटों के साथ नहीं देखने वाली हैं.

उर्वशी ढोलकिया उर्वशी ढोलकिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST

कोरोना वायरस की वजह से देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में टीवी पर पुराने सीरियलों को वापस लाया जा रहा है. हाल ही में दूरदर्शन ने 80 के दशक में आए सीरियल रामायण को दोबारा ऑन एयर किया है. अब महाभारत और देख भाई देख जैसे सुपरहिट शोज को भी वापस लाने की बात हो रही है. खबरें आ रही हैं कि शेखर सुमन का उस जमाने का फेमस टीवी शो देख भाई देख दोबारा टीवी पर वापसी कर सकता है.

Advertisement

उर्वशी ढोलकिया हैं खुश

आपको शायद ये पता हो कि इस टीवी शो में कसौटी जिंदगी की की ओरिजिनल कोमोलिका यानी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने अहम किरदार निभाया था. ऐसे में जब इस टीवी शो के दोबारा टेलीकास्ट होने की खबर उर्वशी ढोलकिया को मिली तो वो खुशी से झूमती नजर आईं.

देख भाई देख के दोबारा वापस आने की खबर सुनकर उर्वशी ने पुराने दिनों को याद किया. इस बात का खुलासा खुद उर्वशी ने किया है. साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि वो इस शो को अपने बेटों के साथ नहीं देखने वाली हैं.

उर्वशी ने कहा, 'मेरे बेटों ने देख भाई देख के कुछ एपिसोड्स को यूट्यूब पर देखा हुआ है. लेकिन मैं इसके दोबारा टीवी पर आने के बाद इसे उनके साथ नहीं देखूंगी. मुझे लगता है कि अगर मैंने इसे उनके साथ देखा तो मैं अपनी हंसी नहीं रोक पाउंगी.'

Advertisement

याद आए पुराने दिन

टीवी शो देख भाई देख के बारे में स्पॉटबॉय से बात करते हुए उर्वशी ढोलकिया ने बताया, 'मुझे लगता है इस शो को एक बार फिर से बनाया जाना चाहिए. इसका रीमेक टीवी की दुनिया में धमाल मचा देगा. आजकल तो वैसे भी किसी शो में लीप आना बड़ी बात नहीं है. ऐसे में हम लीप के साथ इस शो की कहानी दर्शकों को दिखा सकते हैं. इसकी कास्ट तलाशने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी. ये पहला ऐसा टीवी शो था जो कि मल्टी कैमरा सेटअप पर फिल्माया गया था. मुझे इस शो का हिस्सा बनने का आज भी गर्व होता है.'

उर्वशी ढोलकिया ने आगे कहा, 'मुझे आज भी याद है मैं स्कूल यूनिफार्म में ही शूटिंग पर पहुंच जाती थी. दोपहर को मैं चैम्बूर से आरके स्टूडियो आती थी. शो की टीम भी मेरा इंतजार करती थी. हम सब एक परिवार की तरह रहते थे. मैं आज भी इस शो का बहुत मिस करती हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement