Advertisement

Video: हील्स में पोज देते हुए बिगड़ा उर्वशी का बैलेंस, बाल-बाल बचीं

20 लाख से ज्यादा बार देखा गया उर्वशी रौतेला का ये लेटेस्ट वीडियो. वीडियो में कैमरा पोज देते हुए उर्वशी को गिरने से बाल-बाल बचते देखा जा सकता है.

उर्वशी रौतेला उर्वशी रौतेला
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

अब तक आपने रैंप पर एक्ट्रेस-मॉडल उर्वशी रौतेला का परफेक्ट कैट वॉक देखा है. यहां तक कि हाई हील्स में उर्वशी का एनर्जेटिक डांस भी दर्शकों को चौंकाता रहा है, लेकिन अब हाई हील्स की वजह से ही एक्ट्रेस बुरी तरह गिरते-गिरते बची हैं.

दरअसल, हाल ही में उर्वशी कैमरा के सामने फोटोशूट करवा रही थीं कि अचानक उनका वैलेंस बिगड़ गया. उर्वशी ने अपने इस वीडियो को शेयर भी किया है जिसे अब तक 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. उर्वशी वीडियो में शूट के दौरान चलते हुए पोज दे रही हैं तभी अचानक उनका पांव मुड़ जाता है और वे अपना बैलेंस खो बैठती हैं.

Advertisement

वो इतनी बुरी तरह लड़खड़ाती हैं कि उनकी ड्रेस की बेल्ट तक उतर कर गिर जाती है. लेकिन उर्वशी खुद को संभालने में कामयाब होती हैं और अपने लड़खड़ाने पर खुद भी हंस पड़ती हैं. मजेदार बात ये भी है कि फोटोग्राफर भी उर्वशी को बचाने की बजाय आराम से शूट कर रहे हैं.

उर्वशी ने वीडियो को शेयर भी किया और इसे मजेदार कैप्शन लिखा.उन्होंने लिखा है- "उम्मीद क्या की जाती है और होता क्या है...इसे अपने 5 परेशान करने वाले फ्रेंड्स को टैग करें... Expectation Vs Reality 😂🙈 (tag ur 5 annoying friends)

उर्वशी के इस वीडियो अब तक 2.5 मीलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. कमेंट बॉक्स में फनी रिएक्शन भी आ रहे हैं.

उर्वशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, वे अपने कई इवेंट्स और शूट की तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करती नजर आती हैं. पिछले दिनों उर्वशी का IIFA के रेड कारपेट पर 80kg की ड्रेस पहनकर एंट्री करने वाला वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. उर्वशी ने खुद इस ड्रेस के बारे में इंस्टा पर जानकारी देते हुए कहा था कि इसे पहनकर चलते हुए उनकी बेहोश होने जैसी हालत हो गई थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement